सागवाड़ा। भारत विकास परिषद द्वारा शनिवार को “भारत जानो प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता नगर के 11 विद्यालयों में सम्पन्न हुई, जिसमें कुल 4150 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
परिषद के राजेन्द्र शुक्ला ने बताया कि कार्यक्रम प्रान्तीय अध्यक्ष मयंक दोशी के सानिध्य एवं गिरीश सोमपुरा के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। इसमें कनिष्ठ वर्ग से 1700 एवं वरिष्ठ वर्ग से 2450 बालक-बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता महात्मा गाँधी विद्यालय नं. 4 गामठवाड़ा, महिपाल सी.से. स्कूल सागवाड़ा, म.गा. विद्यालय नं. 1, वाडेल बालिका सी.से. स्कूल, योगिन्द्रगिरि विद्यालय, न्यू लुक स्कूल, महाराणा प्रताप इंटरनेशनल एकेडमी कानड़ कुंआ, सी.से. स्कूल पुनर्वास कॉलोनी, फ्लावर किड्स विधानगर व आवासीय विद्यालय माणकरपुरा सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों में सम्पन्न हुई।
विद्यालयों के संस्थाप्रधान व शिक्षकों ने सक्रिय सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। प्रतियोगिता संचालन में परिषद के पदाधिकारी श्यामसुंदर भट्ट, गोवर्धन शर्मा, ईश्वरलाल सुथार, रमेश वैष्णव एवं किशनलाल वर्मा ने पेपर वितरण व व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया।