डूंगरपुर/भारतीय किसान संघ राजस्थान प्रदेश के आह्वान पर डूंगरपुर जिले के हजारों किसान जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने के लिए एकत्रित हुए। इस आंदोलन का आयोजन भारतीय किसान संघ डूंगरपुर जिला कार्यकारिणी के नेतृत्व में किया गया। तहसील स्तर एवं ग्राम इकाइयों के पदाधिकारी, किसान प्रतिनिधि व किसान संगठन के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
धरना प्रदर्शन के दौरान किसानों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें निम्नलिखित प्रमुख मांगें शामिल की गईं:
–खरीफ फसल की सही और समय पर गिरदावरी कर फसल खराबे का बकाया भुगतान सुनिश्चित किया जाए।
–फसल बीमा योजना के नियमों में संशोधन किया जाए।
–कृषि क्षेत्र में बिजली कटौती की समस्या का समाधान किया जाए।
–सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया जाए।
–खाद और डेयरी उत्पादक किसानों की समस्याओं का समाधान हो।
–कृषि मंडी व्यवस्था में सुधार किया जाए।
–कृषि यंत्रों पर लगाया गया टैक्स हटाया जाए।
किसानों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार इन मांगों पर सकारात्मक कदम नहीं उठाती है तो 9 सितंबर से झालावाड़ में पूरे राजस्थान के किसान भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। इस आंदोलन में डूंगरपुर के किसान व पदाधिकारी भी भाग लेंगे।
लल्लु राम बिजोला
जिला प्रवक्ता
भारतीय किसान संघ – डूंगरपुर