डूंगरपुर। जिले के धंबोला थाना क्षेत्र में एक नाबालिग प्रेमिका को भगाने के बाद प्रेमी के घर पर हिंसक हमला हुआ। यह मामला सामाजिक तनाव और अवैध प्रेम संबंध का परिणाम बनकर सामने आया है। करीब 15 दिन पहले एक युवक ने नाबालिग लड़की को अपने साथ ले जाकर प्रेम संबंध स्थापित किया। परिजनों ने बार-बार अनुरोध और दबाव बनाया कि युवक लड़की को वापस घर लाकर सौंपे, लेकिन युवक ने सभी अनुरोधों को अनसुना कर दिया।
जब परिजन को यह सूचना मिली कि प्रेमी लड़की को नहीं लौटा रहा है, तो उन्होंने करीब 50 से अधिक पुरुष और महिलाओं के साथ मिलकर प्रेमी के घर पर हमला कर दिया। हमलावरों ने पत्थरबाजी करके घर की खिड़कियां और दीवारें तोड़ दीं। उसके बाद घर के अंदर घुसकर जमकर तोड़फोड़ की गई। फर्नीचर और घरेलू सामान तोड़फोड़ के दौरान आग लगा दी गई, जिससे घर पूरी तरह से जल गया।
धंबोला थाना अधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पीड़ित परिवार ने पुलिस को बताया कि युवक ने लड़की को जबरन अपने साथ रखा था। पुलिस अब हमलावरों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने में जुटी है। पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए थाने में सतर्कता बढ़ा दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुँच चुके हैं।
यह मामला प्रेम संबंध की हदें पार कर सामाजिक विस्फोटक स्वरूप ले चुका है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है ताकि दोषियों को सजा दिलाई जा सके। वहीं, पीड़ित परिवार का कहना है कि उन्हें न्याय दिलवाने तक संघर्ष जारी रहेगा।