डूंगरपुर।(संतोष व्यास) कांकरी डूंगरी मामले को लेकर आदिवासी समाज के युवाओं को प्रताड़ित करने एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में 162वें गुरुवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट गेट के बाहर धरना दिया गया तथा जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया।
भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा प्रदेश प्रचारक मुकेश कलासुआ ने बताया कि अपनी जायज मांगो के लिए कांकरी डूंगरी पर लोकतांत्रिक तरीके से धरना प्रदर्शन कर रहे प्रशिक्षित बेरोजगारों के बीच उपद्रवी भेजकर कांकरी डूंगरी नेशनल हाईवे पर उपद्रव करवाया गया तथा आदिवासी समाज के निर्दोष कार्यकर्ताओं पर जबरन जूठे मुकदमे दर्ज कर उन्हें प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कांकरी डूंगरी उपद्रव मामले में आदिवासी समाज के कार्यकर्ताओं के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार किया जा रहा है जिसे रोकने की आवश्यकता है। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि मामले में दर्ज मुकदमे हटवाकर आदिवासी समाज के युवाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को न्याय दिलाया जाए।
