डूंगरपुर। भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा छात्र संगठन ने श्री भोगीलाल पण्ड्या राजकीय महाविद्यालय की विभिन्न समस्याओं को लेकर उदयपुर सांसद से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। छात्र नेता विजयपाल होता के नेतृत्व एसबीपी कॉलेज के समस्त विद्यार्थियों एवं बीपीवीएम कार्यकर्ताओं ने उदयपुर लोकसभा सांसद मन्नालाल रावत को कॉलेज की मूलभूत समस्याओं से अवगत करवाया।
ज्ञापन में बताया कि श्री भोगीलाल पण्ड्या राजकीय महाविद्यालय में आचार्य एवं सह आचार्य के पद पहले से ही विद्यार्थियों के अनुपात में कम है, इसमें भी दो सह आचार्य प्रतिनियुक्ति पर चल रहे है जिसमें सह आचार्य अंजू शर्मा कम्प्यूटर विज्ञान एवं डॉ. योगेंद्र देवडा गणित की प्रतिनियुक्ति तुरंत प्रभाव से रद्द कर मूलत एसबीपी कॉलेज में लगाने, एसबीपी कॉलेज में विद्यार्थियों के अनुपात में आचार्य एवं सह आचार्य के एवं मन्त्रालयक कर्मचारियों के पदों को भरने, प्रथम वर्ष में विद्यार्थियों के आवेदन के अनुपात को देखते हुए सेक्शन बढ़ाने की मांग की।
छात्रों ने कहा कि एसबीपी कॉलेज जिले का सबसे बड़ा महाविद्यालय है जिसमें करीब 7000 से अधिक विद्यार्थी नियमित अध्यनरत है एवं 8000 से अधिक नॉन कॉलेज के विद्यार्थी है जिसमें एक साथ एग्जाम होने एवं कक्षाएं शुरू होने से बैठने में काफी समस्या होती है क्योकि कॉलेज का भवन आधे से ऊपर खण्डहर हो चुका है जिस वजह से हर दम हादसे का अंदेशा बना रहता है और साइंस विभाग की प्रयोगशाला भवन भी सम्पूर्ण रूप से खंडहर हो चुकी है
छात्रों ने सांसद से मांग करी कि छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान करवाया जाए। इस अवसर पर जिला मिडिया प्रभारी विजयपाल होता, एसबीपी कॉलेज इकाई कमेटी अध्यक्ष रवि परमार, राहुल कटारा, लोकेश कटारा, आशीष डामोर, गौरव सहित कई विद्यार्थी मौजूद रहे।
संवाददाता – संतोष व्यास
