नई दिल्ली – भारत ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का कड़ा और रणनीतिक जवाब देते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (PoK) में 9 आतंकी ठिकानों पर घातक एयर स्ट्राइक की है। यह कार्रवाई भारतीय वायुसेना द्वारा बुधवार तड़के की गई और इसे पूरी तरह संयमित, लक्षित और गैर-उकसावे वाला बताया गया है।
पहलगाम हमले का जवाब
22 अप्रैल को हुए इस आतंकी हमले में 26 टूरिस्ट्स की जान गई थी। इसके बाद भारत सरकार ने कड़ा रुख अपनाते हुए सीधे आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने का निर्णय लिया। इस अभियान को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया, जो आतंकवाद के खिलाफ भारत की निर्णायक नीति को दर्शाता है।
Justice is Served.
Jai Hind! pic.twitter.com/Aruatj6OfA
— ADG PI – INDIAN ARMY (@adgpi) May 6, 2025
किन-किन जगहों पर हुई स्ट्राइक?
भारतीय वायुसेना ने इन 9 प्रमुख स्थानों को निशाना बनाया:
-
बहावलपुर (2 ठिकाने)
-
मुरीदके
-
मुजफ्फराबाद
-
कोटली
-
गुलपुर
-
भिंबर
-
चक अमरू
-
सियालकोट
इन हमलों में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर जैसे आतंकी संगठनों के अड्डों को भारी नुकसान पहुंचा है।
घायल आतंकी की तस्वीर आई सामने
ऑपरेशन के बाद की एक महत्वपूर्ण तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें जैश का एक घायल आतंकी अस्पताल में इलाज करवाता नजर आ रहा है। इससे हमले की सटीकता और प्रभावशीलता की पुष्टि होती है।
पाकिस्तान की बौखलाहट और प्रतिक्रिया
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने इस ऑपरेशन को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि अब युद्ध जैसे हालात बनते जा रहे हैं। वहीं पाकिस्तानी सेना ने अपने फाइटर जेट्स को हाई अलर्ट पर रख दिया है। मुजफ्फराबाद और कोटली जैसे क्षेत्रों में ब्लैकआउट की खबरें भी सामने आई हैं।
भारत का स्पष्ट संदेश
भारत के रक्षा मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि यह हमला केवल आतंकवाद के ढांचे को नष्ट करने के लिए था, पाकिस्तानी सेना को निशाना नहीं बनाया गया। यह कार्रवाई न सिर्फ जवाबी थी बल्कि यह भी दर्शाती है कि भारत अब आतंक के खिलाफ समझौता नहीं करेगा।
Source: ABP News