डूंगरपुर। जिले के सदर थाना क्षेत्र के सुरपुर गांव में दिनदहाड़े चोरी करते एक चोर को लोगो ने पकड़ लिया। परिवार के लोग घर में आराम कर रहे थे। घर में खटपट की आवाज सुनकर उठे तो देखा चोर अलमारी तोड़ रहा था। लोगो ने चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। फिलहाल पुलिस चोर से पूछताछ कर रही है।
सदर थाना क्षेत्र के सुरपुर गांव में आज शुक्रवार दोपहर के समय घटना हुई। वेलजी पुत्र हकरजी पाटीदार दोपहर के समय घर में आराम कर रहे थे। उस समय मौका पाकर एक चोर घर के अंदर घुस गया। चकमा देकर चोर अंदर वाले कमरे में गया और अलमारी तोड़ने लगा। आवाज सुनकर वेलजी पाटीदार उठ गए और अंदर एक चोर को अलमारी तोड़ते देखा।
ये देख वेलजी चौक गया। वेलजी चोर चोर चिल्लाने लगा तो गांव के लोग भी दौड़कर आ गए। वेलजी ओर गांव के लोगों ने मिलकर उसे पकड़ लिया। चोर दिनदहाड़े घर में घुसकर चोरी का प्रयास कर रहा था। लोगो ने उसकी धुनाई भी कर दी। इसके बाद सदर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस अब आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है।