विधायक गणेश घोघरा ने मझोला में विधायक विकास मद से 35 लाख की लागत से निर्मित विद्यालय भवन के नवीन कक्षा कक्षों का किया लोकार्पण

डूंगरपुर। विधायक गणेश घोगरा ने अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास को गति प्रदान करते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मझोला में स्थानीय विधायक विकास मद से 35 लाख की लागत से निर्मित विद्यालय भवन के नवीन कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया।

विधायक गणेश घोघरा ने कहा कि कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ने लोगों की समस्याओं से जुड़े हर काम को पूरा करवाया है। वर्तमान में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार भले ही नहीं है लेकिन उनके विधायक रहते लोगों की समस्याओं को सुनकर दूर करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार, डूंगरपुर प्रधान कांता देवी कोटेड, उप जिला प्रमुख सुरता परमार, ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण साद, सरपंच मझोला जमना घोगरा, जिला परिषद सदस्य नर्वदा देवी कोटेड, गुलशन मनात, पंचायत समिति सदस्य गोविंद मनात, शंकरलाल मनात, ब्लॉक उपाध्यक्ष रामलाल पंडवाला, पूर्व जिला परिषद सदस्य बालकृष्ण परमार, मंडल अध्यक्ष रूपलाल वरहात, प्रेमप्रकाश मोलात

MLA Ganesh Ghoghra

हेमराज अहारी, संजय जोशी, टांडी ओबरी सरपंच देवीलाल कोटेड, करहल माता सरपंच शंकरलाल अहारी, भटवाड़ा सरपंच देवशंकर ननोमा, आमझरा सरपंच प्रतिनिधी जीवन प्रकाश भगोरा, एससी मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष रमनलाल यादव, कांग्रेस कार्यकर्ता हवचंद कलाल, लक्ष्मीचंद यादव, बहादुर मनात, मंशीलाल कोटेड, अनिल बिलपण, कारूलाल वगात, नगिन तैजोत, भूपेंद्र तेजोत, नरेश बलात, विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थी एवं ग्राम पंचायत मझोला के ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

MLA Ganesh Ghoghra

संवाददाता – संतोष व्यास

 

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!