डूंगरपुर।चौरासी विधायक राजकुमार रोत ने 19 जून को रास्तापाल शहादत दिवस के मौके पर हर साल की भांति आयोजित होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वरिष्ठजन सम्मान समारोह के कार्यक्रम की बैठक की और मौका मुआयना कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आदिवासी प्रेरणा स्थल पर हुयी चर्चा!
सब हैडिंग:- इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक सुधारक करेंगे जिले के चयनित प्रतिभावान अभ्यर्थियों एवं नेशलन खेलने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित।
इस बैठक में यह तय किया गया कि जिले स्तर पर चयनित UPSC, RAS, NEET, JET, IIT, ASI, SAT, NET, कॉलेज लेक्चरर, SSC के प्रतिभावानों को भील स्वतंत्रता सैनानी शिवरामजी रोत सम्मान समारोह के प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो से सम्मानित किया जायेगा।
इसके बाद विधानसभा क्षेत्र चौरासी की तीनों पंचायत समितियों के अन्तर्गत पिछली भर्तियों के अंतिम परिणाम में चयनित से पशुधन सहायक, लेब असिस्टेंट, कम्प्युटर अनुदेशक, PTI III, ग्राम विकास अधिकारी, टेक्नीकल हेल्पर, कॉनिस्टेबल, D फार्मा, B फार्मा, हाईकोर्ट LDC, विद्युत विभाग LDC, CHO, लाईब्रेरियन इन सभी को भील स्वतंत्रता सैनानी नाना भाई खांट सम्मान समारोह के प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो से सम्मानित किया जायेगा।
नेशनल स्तर पर खेले हुए (सभी प्रकार के खेल) और ग्रामीण ओलंपिक राज्य स्तर के खिलाड़ियों को भी अर्न्तराष्ट्रीय तीरंदाज प्रशिक्षक जयन्तिलाल ननोमा के प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो से सम्मानित किया जायेगा।
सब हैडिंग:- पिछले एक वर्ष में होने वाले समस्त सेवानिवृत कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जायेगा।
इसके साथ ही 19 जून, 2022 से 19 जून, 2023 के बीच सेवानिवृत होने वाले समस्त कर्मचारियों को भील स्वतंत्र सैनानी सेंगा भाई रोत सम्मान समारोह के प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो से सम्मानित किया जायेगा।
सब हैडिंग:- विद्यालयों के प्रतिभावान बच्चों को भी अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने पर सम्मानित और दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर करेंगे बच्चों को मोटिवेट।
इसमें चौरासी विधानसभा के प्रत्येक विद्यालय से एक-एक कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं के टॉपर को भील विरांगना काली बाई कलासुआ के प्रशस्ति पत्र एवं मोमेन्टो से सम्मानित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में प्रतिभाशाली बच्चों के मोटिवेशन के लिये दिल्ली विश्वविद्यालय से प्रोफेसर जितेन्द्र मीणा एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा मोटिवेशन का कार्य किया जायेगा ताकि इस कार्यक्रम के माध्यम से इस क्षेत्र के बच्चें भविष्य में लम्बी उड़ान लगा सके।
सब हैडिंग:- सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन।
इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित है, जिसमें आदिवासी संस्कृति पर प्रर्दशनी होगी एवं साथ ही नीमच मध्यप्रदेश की मुम्बई के डांस दिवाने से पुरे देश में प्रख्यात होने वाली गली गर्ल्स गु्रप को भी अपने गुरू उदयसिंह मय टीम के साथ अपने आदिवासी सांस्कृतिक प्रदर्शनी हेतु आमंत्रित किया गया है।
नोट- इस प्रतिभा सम्मान समारोह एवं वरिष्ठजन सम्मान समारोह में यदि कोई अपना नाम जुड़वाना चाहता है तो निम्नलिखित तैयारी कमेटी को नियुक्त किया गया है जिनसे पात्रता रखते वाले निम्नलिखित को सम्पर्क कर अपनी सम्पूर्ण जानकारी दिनांक 16.06.2023 शाम 6.00 बजे तक अंकित करावें।
1. डूंगरपुर ज़िले के UPSC, RAS, NEET, JET, IIT, ASI, SAT, NET कॉलेज लेक्चरर, SSC मे जून 2022 से जून 2023 के मध्य चयनित अभ्यर्थीयों का प्रतिभा सम्मान हेतु उनकी सूचना निम्न व्यक्तियों तक पहुंचाया जाए –
(1) नानालाल पारगी – मो.न.9928161592
(2) जितेंद्र कटारा- 7296837982
(3) मनोज परमार- 9358987841
2. इसमें विधान सभा क्षेत्र चोरासी पशुधन सहायक, लेब असिस्टेंट, कम्प्युटर अनुदेशक, PTI III, ग्राम विकास अधिकारी, टेक्नीकल हेल्पर, कॉनिस्टेबल, D फार्मा, B फार्मा, हाईकोर्ट LDC, विद्युत विभाग LDC, CHO, लाईब्रेरियन मे चयनित ( जून 2022 से जून 2023 के मध्य जारी परिणाम वाले) अभ्यर्थीयों का प्रतिभा सम्मान हेतु उनकी सूचना निम्न व्यक्तियों तक पहुंचायी जाए –
– ब्लॉक चिखली –
(1) बाबूलाल जी रोत 9672589288
(2) कमलेश पारगी 9828965830
– ब्लॉक सीमलवाड़ा –
(1) महेंद्र जी डामोर -9982994838
(2) दिनेश जी डामोर 8823997078
– ब्लॉक झौंथरी –
(1) देवीलाल जी रोत -8769175179
(2) दीपक जी रोत 9672800774
3. डूंगरपुर ज़िले के नेशनल सिलेक्शन (सभी गेम्स) ग्रामीण ओलंपिक राज्य स्तर मे जून 2022 से जून 2023 के मध्य चयनित प्रतिभाओ को सम्मान हेतु उनकी सूचना निम्न व्यक्तियों तक पहुंचायी जाए –
(1) लालूराम जी कटारा – 9079138142
(2) नारायणलाल जी खराडी – 8003406177
(3) धनराज भमात – 6376936042
4. सेवानिवृत वरिष्ठजन मे विधानसभा क्षेत्र चौरासी के जून 2022 से जून 2023 के मध्य पात्र प्रतिभाओं का सम्मान हेतु उनकी सूचना निम्न व्यक्तियों तक पहुंचायी जाए –
– ब्लॉक चिखली –
(1) बाबूलालजी रोत 9672589288
(2) कमलेश पारगी 9828965830
– ब्लॉक सीमलवाड़ा –
(1) महेंद्र जी डामोर -9982994838
(2) दिनेश जी डामोर 8823997078
– ब्लॉक झौंथरी –
(1) देवीलाल जी रोत (झौंथरी ब्लॉक) -8769175179
(2) दीपक जी रोत 9672800774
यह सम्पूर्ण कार्यक्रम आदिवासी परिवार से जीते हुये जनप्रतिनिधि, TEF, BPVM,BPMM , BPVYM एवं चोरासी क्षेत्र से समस्त सामाजिक कार्यकर्तायों के सहयोग से सम्पन्न करवाया जायेगा!