मुख्यमंत्री गहलोत डेढ़ घंटा देरी से आसपुर पहुंचे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि- डेढ़ लाख से ज्यादा बेरोजगारों को राजस्थान सरकार ने नौकरी दी है। एक लाख नई नौकरियों की और घोषणा की गई है। सरकारी कर्मचारियों का वायदा पूरा करते हुए ओपीएस लागू किया। अब केंद्र सरकार को भी ओपीएस लागू करना पड़ेगा। सोमवार को मुख्यमंत्री डूंगरपुर के एक दिवसीय दौरे पर रहे। जहां टोकवासा गांव में महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण किया और सभा को संबोधित करते हुए कई विकास कार्यों की घोषणा की।
सीएम ने कहा कि डूंगरपुर में अभी तक 19 लाख से ज्यादा गारंटी कार्ड बांटे जा चुके है। उन्होंने साबला में सरकारी कॉलेज खोलने की भी घोषणा की। वहीं ग्रामीणों की मांग पर करकला से फतेहपुरा तक 24 करोड़ की लागत से पुल निर्माण और देवापुरी महाराज की धूनी के निर्माण की घोषणा भी की।
मुख्यमंत्री गहलोत अपने तय समय से डेढ़ घंटा देरी से आसपुर पहुंचे। 3.30 बजे हैलीपेड पर सीएम गहलोत का राज्य मंत्री उमाशंकर, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, जिलाध्यक्ष दिनेश खोड़निय, विधायक गणेश घोघरा, ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सिसोदिया, करण सिंह चौहान, प्रेम कुमार पाटीदार ने स्वागत किया।
कैंप में सीएम गहलोत ने गारंटी कार्ड बांटे।
यहां से सीएम आसपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत टोकवासा में महंगाई राहत शिविर और प्रशासन गांवों के संग अभियान में पहंचे। जहां लोगों से मिले। इस दौरान विभिन्न संगठनों ने अपनी-अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपे। ज्ञापन लेने के बाद सभी संगठनों को समस्याओं के जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया। सीएम ने महंगाई राहत शिविर का अवलोकन किया।
शिविर में विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों से रूबरू हुए। इनसे मिलकर समस्या को जाना। इस मौके पर संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट आईजी अजयपाल लांबा , जिला कलेक्टर एल एन मंत्री ,एसडीएम राम निवास मीणा सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे ।
महंगाई राहत शिविर में सीएम ने लोगों की समस्याएं सुनी।
शिविर में लोगों की समस्याएं सुनी
शिविर में टोकवासा निवासी कालू (50) पुत्र कचरा ने मुख्यमंत्री को शिकायत की कि उसके दांतों में पायरिया हो गया है। जिसका इलाज कराने के बाद भी ठीक नहीं हो रहा है। इस पर तत्काल कालू के इलाज के जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल के लिए इलाज को लेकर रेफर करने के आदेश दिए। अंटिया निवासी धुला कचरा और कचरू कुरिया को गैर खातेदार से खातेदार के आदेश दिए। बिजली मीटर का वितरण किया। इस मौके पर बापी पट्टे, जॉब कार्ड सहित कई योजनाओं के कार्ड का वितरण किया। इसके बाद पंचायत समिति के कार्मिक ताजेंग पाटीदार से मिले और कहा कि कभी भी मेरे लायक काम हो तो सीधे जयपुर आ जाना। महंगाई राहत शिविर का निरीक्षण करने के बाद सीएम 100 मीटर दूरी सनराइज कॉलेज के मैदान में सभा स्थल पर पहुंचे।
ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने सीएम गहलोत को तलवार भेंट की।
ब्लॉक अध्यक्ष ने की तलवार भेंट
टोकवासा ग्राम पंचायत द्वारा सीएम का 50 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं आसपुर ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सिसोदिया ने सीएम गहलोत को तलवार भेंट कर स्वागत किया। एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष सूरमाल परमार ने हल देकर स्वागत किया।
सभा के दौरान मंच पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जिलाध्यक्ष दिनेश खोड़निया, पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा, विशेष योग्यजन आयुक्त उमाशंकर शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सिसोदिया, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष करण सिंह चौहान, हेमेंद्र सिंह टोकवासा, दिगपाल सिंह, सरपंच सोमा लाल मीणा समेत कई कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे।
सभा को संबोधित करते हुए सीएम अशोक गहलोत और मंच पर मौजूद अतिथि।
सभा स्थल पर उतरवाए काले कपड़े
सीएम के दौरे को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह से मुस्तैद रहा। जहां सीएम के आने से पहले ही प्रवेश द्वार पर पुलिस कर्मियों ने काले स्कार्फ, मास्क सहित काले कपड़े उतरवा लिए। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह-जगह पुलिस व्यवस्था तैनात रही।
मंत्रालयिक कार्मिकों सहित कई संगठनों ने सौंपा ज्ञापन
दो महीने से हड़ताल पर चल रहे मंत्रालयिक कर्मचारियों ने विजय सिंह सिसोदिया, जयेश रावल, नाहर सिंह पंवार के तत्वावधान में 11 सूत्री मांगों को लेकर सीएम को ज्ञापन सौंपा। वहीं 2 अप्रैल की घटना को लेकर मुकदमे हटाने को लेकर राष्टीय करणी सेना ने ज्ञापन सौंपा।
कार्यक्रम में मौजूद लोग।
इस साल में पांचवां दौरा
चुनावी वर्ष में सीएम अशोक गहलोत इस साल पांचवी बार डूंगरपुर के दौरे पर आए हैं। इससे पहले सीएम 6 जनवरी को सागवाडा, 14 फरवरी को पुनाली, 4 मई को ओबरी पीठ में आ चुके हैं। सीएम के ये लगातार दौरे पिछले ‘चुनाव में कांग्रेस के गिरते ग्राफ को मजबूती देने का प्रयास भी है। पिछले चुनाव में कांग्रेस डूंगरपुर जिले में मात्र एक सीट पर सिमट कर रह गई थी। बीटीपी की दो सीटों पर हुई जीत के बाद अब कांग्रेस कोई और मौका खोना नहीं चाहती है। इस चुनावी साल में सीएम का ये पांचवा दौरा है। इसमें से सीएम के तीन दौरे सागवाड़ा और चौरासी क्षेत्र में ही हुए हैं। इन्हीं दो सीटों पर पिछले चुनाव में बीटीपी ने जीत हासिल की थी। चुनावी वर्ष में सीएम ने वागड़ में सौगातों की बरसात की।
मंच पर पर्वत सिंह बानेसिया, करण सिंह चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह सिसोदिया, विजय सिंह शक्तावत, ईश्वर सिंह चौहान, नानूराम कलाल, हेमेंद्र सिंह राठौड़, दातार सिंह, दिगपाल सिंह, भरत नागदा, सुभाष उपाध्याय, नागेंद्र सिंह लिमडी, गजेंद्र सिंह खरोड़िया, सरपंच सोमालाल मीणा, सुरमाल परमार मौजूद रहे। संचालन रूपशंकर त्रिवेदी ने किया।