डूंगरपुर/दोवड़ा थाना क्षेत्र के खेमपुर घाटी के पास एक बाइक और स्कूटी की टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं स्कूटी सवार अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं, दोवड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दोवड़ा थाने के हेड कॉन्स्टेबल गमीरालाल ने बताया की गणेशपुर निवासी हीरालाल पुत्र नाथू भगोरा ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया है की उसका छोटा भाई मरता पुत्र नाथू भगोरा, अपने साथी जोरा लोहार के साथ स्कूटी पर गणेशपुर से खेमपुर जा रहे थे। खेमपुर घाटी के पास एक तेज रफ़्तार बाइक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार मरता और जोरा गंभीर घायल हो गए।
घायलों को डूंगरपुर जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर मरता की हालत गंभीर होने से उसे उदयपुर के लिए रेफर किया गया। उदयपुर ले जाते समय रास्ते में मरता की मौत हो गई। परिजन शव लेकर डूंगरपुर जिला अस्पताल पहुंचे और शव को मॉर्च्युरी में रखवाया। सूचना पर पुलिस जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी पहुंची। जहां पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।