Dungarpur News: धंबोला थाना पुलिस ने शुक्रवार को दो शातिर चेन स्नेचर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3 तोले सोने की एक चेन भी बरामद की है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
धंबोला थाने के एसआई मणिलाल ने बताया कि ढूंढरिया गांव में 25 जुलाई को बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला के साथ चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाश महिला के गले से 3 तोले सोने की चेन लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इसके बाद से पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी। जांच के दौरान पुलिस को बदमाशों के बारे में कई सुराग मिले।
पुलिस ने आरोपी गुजरात के संतरामपुर निवासी सलीम बंजारा और एमपी निवासी गुलरेज खान को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने वारदात को करना कबूल किया। वहीं, आरोपियों ने चेन स्नेचिंग की वारदात कबूल कर ली है। आरोपियों की निशानदेही पर लूटी गई 3 तोले सोने की चेन को भी बरामद किया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।