डूंगरपुर।आसपुर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत पूंजपुर निवासी श्रीमती निर्मला पण्ड्या की पेंशन बंद थी। वे मंगलवार को प्रशासन गांव की ओर शिविर में पहुंची। शिविर में ही निर्मला का बायोमैट्रिक सत्यापन करवाकर हाथोंहाथ पेंशन शुरू करवाई गई।
इसी प्रकार साबला पंचायत समिति के पिंडावल निवासी श्रीमती गंगा ने शिविर में अपनी बंद पेंशन शुरू करवाने के लिए आवेदन किया। दस्तावेज का सत्यापन करने के उपरांत ओटीपी द्वारा वार्षिक सत्यापन किया गया। सत्यापन के पश्चात शिविर में ही उनकी पेंशन चालू कर दी गई।
अनुदान से बढ़ी आमदनी
वहीं, महुआला ग्राम पंचायत बड़ौदा निवासी तुलसीराम और करवा खास ग्राम पंचायत पारडा इटीवार निवासी देवा ने बताया कि अपनी जमीन पर सब्जी उगाता हूं। इससे सालाना 50 हजार से 1 लाख रूपये तक की आय होती है। कृषि विभाग की फव्वारा संयंत्र, गोवर्द्धन जैविक उर्वरक योजना में 10 हजार रूपये का अनुदान मिला। वहीं, पूंजपुर निवासी श्री रमेश प्रजापत ने पंचायत समिति आसपुर में आवासीय मकान का पट्टा लेने के लिए परिवाद प्रस्तुत किया।
इस पर आवासीय मकान का पट्टा ग्राम पंचायत द्वारा मंगलवार को जारी कर शिविर में सौंपा गया। श्री पृथ्वी सिंह निवासी गडा एकलिंग जी ग्राम पंचायत खेड़ा आसपुर ने जॉब कार्ड के लिए आवेदन प्रस्तुत किया। शिविर में जॉब कार्ड मिलने पर उन्होंने खुशी जताई।
घर-घर पहुंचा ’सुशासन’ का उजाला
गलियाकोट पंचायत समिति की ग्राम पंचायत दरियाटी में गांव सोहनवडली में श्री वागा के कृषि कनेक्शन में लगी हुई पुरानी केबल खराब होने के कारण बार-बार विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही थी। उन्होंने शिविर में अपनी समस्या बताई, तो कनिष्ठ अभियंता ने तुरंत टीम भेजकर थ्री फेज की नई केबल लगाकर विद्युत आपूर्ति बहाल की गई। इसी प्रकार चिखली पंचायत समिति की ग्राम पंचायत बोरमाता में गांव गडिट निवासी मानशंकर बामनिया ने नए विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया।
सहायक अभियंता श्रवण कुमार ने कनिष्ठ अभियंता से तकमीना लेकर नया विद्युत कनेक्शन जारी किया गया। चिखली पंचायत समिति के साकोदरा निवासी श्रीमती चम्पा देवी ने बताया कि अचानक उनकी भैंस बीमार हो गई। पशु चिकित्सालय चिखली में सम्पर्क किया। पशु चिकित्सालय चिखली की टीम घर आई और बीमार भैंस का निःशुल्क इलाज किया। वहीं, शिशोट निवासी ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में हैण्डपंप खराब होने से पेयजल की समस्या आ रही है। इस पर हैण्डपम्प की मरम्मत करवाई गई।