Dungarpur Rajasthan News : डूंगरपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में गोकुलपुरा से एक 3 साल के मासूम बच्चे का अपहरण हो गया। 24 घंटे बाद भी बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं, सीसीटीवी फुटेज में एक महिला बच्चे को ले जाते हुए दिखाई दे रही है। पुलिस बच्चे और अपहरण करने वाली महिला की तलाश कर रही है।
दादी के साथ खेल रहा था बच्चा
कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया की गोकुलपुरा निवासी विकास मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया की उसका 3 साल का बेटा कार्तिक मीणा गोकुलपुरा में अपनी दादी के घर खेल रहा था। जहां से वह गायब हो गया। काफी देर बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं लगा। लोगों से पता करने पर विद्या निकेतन स्कूल के पास आखरी बार देखने की बात बताई।
बच्चे की तलाश में जुटी पुलिस
लापता बच्चे के पिता विकास ने कोतवाली थाने में बेटे के गायब होने की रिपोर्ट दी। जिस पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है। जिसमें एक महिला बच्चे को ले जाते हुए नजर आ रही है। पुलिस अब सीसीटीवी के आधार पर महिला का पता लगाने का प्रयास कर रही है। वहीं, पुलिस संदिग्ध ठिकानों, डेरे की तलाशी ले रही है ताकि बच्चे का पता का सके।
ये भी पढ़े :
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान के खिलाफ विरोध में प्रदर्शन, मंत्री पद से हटाने की मांग
बांसवाड़ा में सोने के खदान में शुरू होगा खनन, इस कंपनी को मिला लाईसेंस
शिक्षा मंत्री दिलावर सार्वजनिक माफी मांगे, नहीं तो आंदोलन करेंगे: MLA अर्जुनसिंह बामनिया, बांसवाड़ा