डूंगरपुर। जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेमिका की शादी अन्यत्र तय होने पर उसे आत्महत्या करने के लिए विवश करने वाले प्रेमी अभियुक्त को दोवड़ा पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
दोवड़ा थानाधिकारी हेमंत चौहान ने बताया कि प्रार्थी हरिलाल पिता थावरा परमार निवासी देवली पालमांडव ने दिनांक 7 मई को थाने में एक लिखित रिपोर्ट पेश की थी जिसमें उसने बताया कि उसकी पुत्री शीला परमार की शादी हरीश पिता मोगजी कटारा निवासी कराता वस्सी पाल के साथ दिनांक 9 मई को होने वाली थी। उसकी पुत्री शीला परमार का पूर्व में ताराचंद पिता हुरजी रोत निवासी पाणीदरा डोलवर निचली के साथ प्रेम संबंध था जोकि इस शादी से नाखुश होकर उसकी पुत्री को कई दिनों से धमकियां दे रहा था तथा फोन पर जान से मारने की धमकी भरे मैसेज कर परेशान कर रहा था जिससे परेशान होकर उसकी पुत्री ने दिनांक 6 मई को अपने घर के अंदर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
मामले की गंभीरता को देखते हुए दोवड़ा थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर अभियुक्त प्रेमी ताराचंद को वरदा से डिटेन कर थाने पर लाकर मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की तो अभियुक्त ताराचंद ने अपना जुर्म कबूल कर लिया जिस पर पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
कार्यवाही के दौरान टीम में थानाधिकारी हेमंत चौहान, कांस्टेबल खुशपाल सिंह, माधव सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह शामिल रहे।
यह भी पढ़े : सड़क पर उत्पात मचाने वाले पांच युवकों को दोवड़ा पुलिस ने शांतिभंग में किया गिरफ्तार, चार पॉवर बाईक डिटेन