डूंगरपुर। श्रीगोड़ ब्राह्मण समाज बारा चौखला का सामुहिक यज्ञोपवित समारोह कल 10 मई को आयोजित होगा। इसे लेकर श्रीगोड़ ब्राह्मण समाज की ओर से नवा महादेव मंदिर परिसर में तैयारिया पूरी कर ली है। कार्यक्रम में समाज के 49 बटुको को ब्रम्ह संस्कार के साथ जनेऊ धारण करवाई जायेगी।
श्रीगोड़ ब्राह्मण समाज बारा चौखला के सामूहिक यज्ञोपवित को लेकर आज मंगलवार को सुबह से तैयारिया शुरू हो गई। नया महादेव मंदिर परिसर में दो बड़े पांडाल तैयार किए जा रहे है। जहा एक साथ 49 बटुको को उसके परिवार के साथ बैठकर यज्ञ में आहुतियां दी जायेगी। वही बटुको को जनेऊ दी जाएगी। एक पांडाल में मिट्टी का लेप करते हुए यज्ञ कुंड बनाए गए। वही दूसरे पांडाल में भोजनशाला के साथ ही पानी और बैठक व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में आने वाले लोगो के लिए मंदिर परिसर के बाहर पार्किंग रहेगी।
वही कार्यक्रम को लेकर बनाई गई अलग अलग कमेटिया अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए नजर आई। कल 10 मई को सामूहिक यज्ञोपवित को लेकर सुबह से ही कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे। इसे लेकर मुख्य आचार्य संजय पंड्या के सानिध्य में तैयारिया की गई। सभी 49 बटुको को गुरुदेव संत रुद्रेंद्र शेखर महाराज का आशीर्वाद मिलेगा।
कार्यक्रम में समाज के नर्वदाशंकर दवे, रामेश्वर त्रिवेदी, नारायण पंड्या, मधुरेश त्रिवेदी, दुर्गाशंकर गामोट, विजय जोशी, रामेश्वर पंड्या, यादवचंद्र त्रिवेदी, भानूप्रकाश जोशी, अरविंद गामोट, महेश गामोट, मुरलीशंकर भट्ट, मुकेश जोशी, लक्ष्मीराम गौर, छगनलाल, प्रफुल्ल जोशी, दीपक जोशी समेत बड़ी संख्या में समाज के लोग मोजूद रहे।