बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों, तेज रफ्तार में दोपहिया वाहन दौड़ाने वालों के खिलाफ पुलिस ने धरपकड़ का अभियान

सागवाड़ा। बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों, तेज रफ्तार में दोपहिया वाहन दौड़ाने वालों के खिलाफ पुलिस ने धरपकड़ का अभियान चलाया है। शनिवार सुबह से सागवाड़ा शहर में अभियान की शुरूआत हुई। जिसके चलते बिना हेलमेट वालों, तेज रफ्तार बाइक चलाने वालों के चालान बनाए गए। सुबह नौ बजे से अभियान शुरू हुआ। सागवाड़ा पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाया। थाने के बाहर और इलाके में चेकिंग पॉइंट बनाए गए और पुलिसकर्मी आने जाने वाले वाहन चालकों पर नजर बनाए रखे रहे।

जैसे ही कोई बिना हेलमेट पहने नजर आया तो उसे रोकने की कोशिश करते पुलिस वाले नजर आए तो पुलिसकर्मियों को देखकर वाहन चालक वाहन को मोडकर भागने की कोशिश करते नजर आए। इस दौरान कुछ लोग फोन पर किसी से बात करवाने की कोशिश भी करते रहे तो कोई इमरजेंसी का हवाला देता नजर आया। लेकिन पुलिसकर्मियों ने किसी की नहीं सुनी और चालानी कार्यवाही की। जिनके पास गाडी के कागज नहीं थे उनकी गाड़ियों को जब्त करने की कार्यवाही की गई। सागवाड़ा थाने के बाहर ऐसा ही नजारा देखने को मिला।

यह भी पढ़े : PAN Aadhaar Link : पेंशनर्स को 30 जून से पहले करना होगा ये काम, नहीं तो बंद हो जायेगा पेंशन

Leave a Comment

CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!