सागवाड़ा। उड़ी उड़ी जाये, उड़ी उड़ी जाये, दिल की पतंग देखो उड़ी उड़ी जाए… सहित एक के बाद एक डीजे पर बजते गीतों के संग पतंग उठाते हुए मकर सक्रांति रविवार को उत्साह के साथ मनाई।
ये भी पढ़े : कहीं आपके नाम से तो नही चल रहा फ़र्जी सिम? सरकार ने जारी किया वेबसाइट अभी करें चेक, एक क्लिक मे हो जायेगा बंद
शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में आसमान में रंग बिरंगी पतंगें तितलियों की मानिंद उड़ान भरती नजर आई।
बच्चे हो या युवा, बुजुर्ग हो या महिलाएं, हर कोई पतंगबाजी का लुत्फ उठाता दिखा। सूर्योदय के साथ शुरू हुआ पर्व सूर्यास्त के बाद भी चरम पर नजर आया। कल भी मकर संक्रांति मनाई जायेगी।
ये वीडियो भी देखे
ये भी पढ़े : डिजिटल अरेस्ट से लेकर प्रोडक्ट स्कैम तक, यहां जानें साइबर फ्रॉड के अलग-अलग तरीके और उनके बचने के उपाय