डूंगरपुर जिले की सागवाड़ा तहसील के छोटे से सरोदा गांव से आए ईशान पंड्या ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनकर अपनी कड़ी मेहनत, अनुशासन और देशभक्ति का प्रमाण प्रस्तुत किया है। ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (OTA), चेन्नई से पासिंग आउट परेड के बाद ईशान ने इंडियन आर्मी में अधिकारी के रूप में कदम रखा।
युवा ईशान पंड्या बीटेक छात्र रह चुके हैं। उन्होंने कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प के साथ यह मुकाम हासिल किया। उनका मानना है कि “कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं होता। यदि हम लगन, साहस और मातृभूमि के प्रति प्रेम के साथ अपने लक्ष्य की दिशा में काम करें, तो हर चुनौती आसान हो जाती है।”
सरोदा गांव में ईशान की उपलब्धि पर पूरे समाज, परिवार और क्षेत्र में गर्व का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने ईशान पंड्या की सफलता को प्रेरणा स्रोत मानते हुए आने वाली पीढ़ियों के लिए आदर्श बताया है।