डूंगरपुर के साबला ब्लॉक के निठाउवा थाना क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक पर नाबालिग छात्रा को अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगा है। परिजनों की शिकायत के बावजूद विभागीय कार्रवाई न होने पर नाराज ग्रामीणों ने मंगलवार को स्कूल बंद करा दिया और विरोध प्रदर्शन किया।
आसपुर एसडीएम के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने आरोपी शिक्षक जितेंद्र मीणा को एपीओ कर दिया है। ग्रामीणों ने बताया कि जितेंद्र मीणा अक्सर शराब पीकर स्कूल आता और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ करता है, जिसकी शिकायत पहले भी की जा चुकी थी।
शुक्रवार को आरोपी ने एक छात्रा को सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज भेजे, जिसकी शिकायत छात्रा की मां ने स्कूल प्रिंसिपल से की थी। विभागीय कार्रवाई न होने पर आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला जड़ दिया।
आसपुर एसडीएम और थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश की, जिसके बाद स्कूल का ताला खोला गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी शिक्षक को एपीओ कर दिया गया है और निठाउवा थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।