राजस्थान के डूंगरपुर सहित 8 जिलों में आज शाम बारिश की संभावना, तीन जिलों में गर्मी का रेड अलर्ट, 22 मई तक हीटवेव चलने की आशंका

जयपुर/राजस्थान में आज गर्मी का अलर्ट है। वहीं, मौसम विभाग में शनिवार दिन में बारिश की भी संभावना जताई है। शाम 6 बजे तक राजस्थान के 9 जिलों में बारिश हो सकती है। इनमें उदयपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, झालावाड़, बारां, करोली शामिल हैं।

इन जिलों में 30 किलोमीटर की रफ्तार से हवा भी चल सकती है।इससे पहले मौसम विभाग ने शनिवार के लिए प्रदेश के 3 जिलों (गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू) के लिए लू का रेड अलर्ट जारी किया था। इन जिलों में 47 डिग्री तक पारा पहुंचने की आशंका है।

इसके अलावा 9 जिलों में हीटवेव चलने का ऑरेंज और जयपुर सहित 13 जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि हीटवेव का ये स्पेल लंबा चलने वाला है।

vyas Electronics sagwara

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!