राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 : राजस्थान सहित पांच राज्यों में सोमवार से चुनावी बिगुल बज गया। चुनाव आयोग की ओर से सोमवार को प्रेस वार्ता कर राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। तारीख का ऐलान होने के साथ ही आचार सहिंता भी लग गई है। राजस्थान में 23 नवम्बर को मतदान होगा, वहीं तीन दिसम्बर को मतगणना होगी।
पांचों राज्यों में 1 लाख 77 हजार पोलिंग स्टेशन होंगे। राजस्थान में कुल 200 विधानसभा सीट है। 2018 में यहां 199 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे। अलवर की रामगढ़ सीट पर बसपा प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह का हार्टअटैक से निधन हो गया था। जिसके चलते एक सीट पर चुनाव स्थगित कर दिए गए थे। 199 सीटों पर हुए चुनाव में कांग्रेस को 99 सीट मिली थी। रालोद ने यहां कांग्रेस को समर्थन किया, जिसके खाते में एक सीट आई। इस तरह कांग्रेस को 100 सीटें मिली और सरकार बनाड़ी बाद में 2019 में हुए रामगढ़ सीट के चुनाव में भी कांग्रेस की उम्मीदवार जीती जिससे कांग्रेस के पास 101 सीटें हो गई।