मुख्य मार्ग पर बनी पुलिया के बहाव क्षेत्र को बदला, खुले नाले को पक्का संकरा नाला बनाने से पानी के बहाव में आ सकती है रुकावट

सागवाडा। बांसवाड़ा मार्ग पर जेठाणा गाँव से गुज़र रहे नेशनल हाईवे पर बनी पुलिया के पास भराव कर पानी के बहाव का मार्ग बदलने का मामला सामने आया है। इसकी जानकारी स्थानीय प्रशासन को होने के बाद भी कार्यवाही नहीं की जा रही है। उपखंड मुख्यालय से पाँच किमी दूरी पर ही आडिवाट से कुछ आगे की ओर जा रहे बांसवाड़ा मुख्य मार्ग पर बने पुल से छेड़-छाड़ की गई है।

जिसमें रोड़ के उत्तरी भाग में ऊपर की तरफ से आ रहे पुराने बहाव क्षेत्र को बदला दिया गया है। ऊपर से रोड़ को क्रॉस कर आगे बहने वाले पानी का रास्ता बदल दिया है। खुली निकासी को संकरा नाला बना कर उसे ढंक दिया है। जिससे भविष्य में पानी की निकासी में अवरोध आने की संभावना बन रही है। इस मार्ग पर आए दिन क्षेत्र के आला अधिकारी गुज़रते हैं इसके बाद भी इस ओर ध्यान देकर कार्रवाई नहीं की जा रही है।

इस संबंध में पटवारी से जानकारी लेने पर उन्होंने बताया कि बहाव क्षेत्र में पुलिए के आसपास निकासी व नाले के भाग से छेड़-छाड़ की गई है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इधर उक्त भूमि को लेकर पूर्व में भी लोगों द्वारा शिकायत की गई थी लेकिन अबतक न तो ग्राम पंचायत ने और न ही विभाग ने इस और कोई ध्यान दिया। यहा शिकायत यह भी है कि यहां नियम विरुद्ध पट्टे जारी किए गए हैं।

अब देखना यह है कि “मेरा सागवाडा” की ओर से मामला उठाये जाने के बाद प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई की जाती है या नहीं। पटवारी ने बताया कि उक्त नाले की रिकार्ड अनुसार जांच की गई तो उक्त भूमि बिलानाम दर्ज है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!