सागवाड़ा। बारिश के बाद सागवाड़ा क्षेत्र में मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है उपजिला राजकीय चिकित्सालय में गुरुवार को मरीजों की भारी भीड़ देखी गई। अधिकतर मरीज सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार से पीड़ित हैं। चिकित्सालय की ओपीडी में रोजाना आठ सौ से ज्यादा बीमार इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।
जनरल मेडिसिन की ओर से मरीजों की जांच भी कराई जा रही है। इमरजेंसी में रोजाना करीब 20 मरीज वायरल फीवर से परेशान होने पर भर्ती किए जा रहे हैं। बच्चों से लेकर बड़े और बुजुर्ग सभी बुखार, जुकाम और खांसी की समस्या लेकर पहुंच रहे है। प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ. उमेश परमार ने बताया कि मौसम में उतार चढ़ाव हैं। इस कारण से रोगी बढ़े हैं।ज्यादा बुखार वाले मरीजों के रक्त नमूने की जांच कराई गई। साथ ही उन्हें सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए।
-प्रतिदिन 150 मरीजों की हो रहीं जांचें
ओपीडी में मरीज बढऩे के कारण लैब में भी जांचें बढ़ गई हैं। रोजाना 100 से 150 मरीजों की जांच की जा रही है।गुरुवार को भी 100 मरीजों की जांच की गई। हालांकि रिपोर्ट सभी की निगेटिव बताई है। फिलहाल जांच में डेंगू के मरीज नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में चिकित्सक भी घरों के आसपास गंदा पानी हटाने की सलाह दे रहे हैं।
-उबले पानी का सेवन करें
उमस बढऩे और मच्छरों के प्रकोप से वायरल बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। सर्दी जुकाम और बुखार से पीडि़त मरीज पानी उबालकर छानकर प्रयोग करें। अपने आसपास सफाई रखें, पानी जमा न होने दें। रात में मच्छरदानी का प्रयोग करें। दवाएं भी चिकित्सक की सलाह से खाएं।