सागवाड़ा।भोईसमाज द्वारा गौरेश्वर से कावड़ यात्रा कर जल लाने के बाद शहर के भोईवाड़ा में स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर में हर-हर महादेव के जयकारों के बीच अभिषेक किया गया। कावड़ यात्रा में समाज के पुरुष और महिलाओं के साथ ही बच्चों में अपार उत्साह बना हुआ था। भक्ति गीतों और महादेव के जयकारों के बीच पुरुष वर्ग कावड़ ले कर चल रहा था। वहीं महिलाओं ने मोरन नदी के पवित्र जल से भरे कलश सिर पर धारण कर रखे थे।
शहर में गामोठवाड़ा से कावडय़ात्री एवं महिलाएं कलश लेकर रवाना हुए। इससे एसडीएम श्रवण सिंह, सीआई हरेंद्र सिंह, तहसीलदार आस्था बामनिया ने पूजा अर्चना कर जुलूस को रवाना किया। समाज अध्यक्ष संतोष भोई ने बताया कि जुलूस के रूप में कावड़ यात्री शहर के गोल चौराहा, अस्पताल मार्ग, वेदों का ढाला, मांड़वी चौक होते रामेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे।
अखाड़ा प्रदर्शन- केदारनाथ की झांकी रही आकर्षण
कावड़ यात्रा के दौरान साथ में शामिल प्रसिद्ध तीर्थ केदारनाथ के मंदिर की बनाई गई झांकी और युवाओं द्वारा जगह-जगह पर किया जा रहा अखाड़ा प्रदर्शन लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। समाज के पुरुषों द्वारा कावड़ में और महिलाओं द्वारा सर पर धारण किए कलश के माध्यम से मोर नदी से पवित्र जल भरकर लाया जा रहा था। इस दौरान लोगों द्वारा केदारनाथ की झांकी और महादेव की प्रतिमा पर पुष्प वृष्टि की जा रही थी। वही कई युवाओं ने व्यायाम और अखाड़ा प्रदर्शन किया।