बांसवाडा जिले के मोटागांव से लापता दो युवकों में से एक की लाश सागवाडा के पास माही नदी में मिली, तीन दिन पहले दो व्यापारी हुए थे गायब

सागवाडा। नगर निकट्वर्ती फलातेड ग्राम पंचायत के नीलकंठ महादेव मंदिर के पास गुजर रही माही नदी में आज दोपहर को बांसवाडा जिले के मोटागांव निवासी गुमशुदा एक युवक की लाश पानी में तैरती हुई मिली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार फलातेड के नीलकंठ महादेव मंदिर के पास से गुजर माही नदी में पानी में तैरती हुई लाश ग्रामीणो को दिखी। जिस पर ग्रामीणों ने  माही पूल चौकी को सूचना दी। जिस पर चौकी प्रभारी मयदीप सिंह मौके पर पहुचे तथा सुचना सीआई मदनलाल खटीक को दी गई जिस पर सीआई मदनलाल खटीक मय जाब्ता घटना स्थल माही नदी पहुचे जहा भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित थे।

पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से लाश को नदी के किनारे लाकर बाहर निकाला। माही नदी के पानी में अज्ञात लाश मिलने की सुचना बांसवाडा जिले के मोटागांव में मिली जिस पर गांव से लोग मौके पर पहुंचे जहाँ उन्होने मृतक की शिनाक्त मोटागांव निवासी सुरेश सोनी के रूप में की गई । सोनी की लाश मिलने की जानकारी मोटागांव पुलिस का दी गई। जिस पर मोटागांव पुलिस भी मौके पर पहुंची।

जानकारी के अनुसार मृतक के परिजनो ने करीब 8 सितम्बर को सुरेश व उसके अन्य साथी के गुमशुदी की रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके आधार पर सागवाडा पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही कर लाश मोटागांव पुलिस को सुपूर्द की।  जानकारी के अनुसार लाश तीन से चार दिन पुरानी होने के कारण फुलकर खराब हो गई थी। मृतक की पहचान लाश के पहने कपडों के आधार पर सुरेश सोनी निवासी मोटागांव के पहचान की गई । जानकारी के अनुसार बांसवाडा जिले के मोटागांव में सोमवार दोपहर को दो व्यापारी सुरेश सोनी और हर्षित शर्मा दोनो गायब है।

मोबाइल से उनकी लास्ट लोकेशन माही नदी पर बना लसाडा पुलिया बताया गया हैं। जिस पर मोटागांव पुलिस माही नदी में दो दिन तक तलाशी कर रही थी। आज लसाडा पुलिए से करीब 7 किमी. दूर फलातेड माही नदी में एक व्यापारी की लाश मिली है। पुलिस ने दूसरी साथी की तलाशी भी शुरू कर दी है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!