Skin Care Tips : आप कुछ नेचुरल पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते है स्किन को निखारने मे तो चलिए जानते है उन प्राकृतिक पाउडर के बारे मे जो चेहरे का खोया हो निखार वापस लाएंगे.
Chemical Free Powder : चेहरे पर निखार लाने के लिए लोग क्या नही करते है. कभी पार्लर मे जाते है वहां जाकर क्लीनअप, मसाज, फेशियल जैसे ट्रीटमेट कराते है तो कभी घर पर तमाम तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल चेहरे को ग्लो कराने के लिए करते है. इसके अलावा आप कुछ नेचुरल पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते है स्किन को निखारने मे. तो चलिए जानते है उन प्राकृतिक पाउडर के बारे में जो चेहरे का खोया हो निखार वापस लाएंगे.
केमिकल फ्री पाउडर
चंदन पाउडर एक अच्छा नेचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट है. इससे फेस पर ग्लो तो आएगा ही साथ ही कील मुंहासे भी नहीं होगे. दाग धब्बे गायब हो जाएंगे. हफ्ते मे एक दिन इसका इस्तेमाल करे.
दो बूंद गुलाब जल और मु्ल्तानी मिट्टी मिलाकर उसका पैक तैयार कर लें फिर उसे चेहरे पर और गर्दन पर लगा ले. इससे आपके चेहरे से ऑयल हट जाएगा. और फेस पर सोने सी चमक आएगी सो अलग.
चेहरे को निखारने मे हल्दी, आटा और मलाई मिक्स करके पैक लगाए. इसको लगाने से काले दाग, धब्बे औऱ झुर्रिया गायब हो जाती है. फाइन लाइन भी नही दिखता है फेस पर.
वही नीम का पाउडर भी बहुत अच्छा होता है स्किन के लिए. इसके पाउडर से बने लेप को हफ्ते मे एक बार फेस पैक की तरह लगाते है तो डार्क स्पॉट्स, पिगमेंटेशन, ब्लेमिश को कम करता है इससे चेहरा दमकने लगता है.
आंवले का पाउडर भी चेहरे के लिए अच्छा होता है. दही, शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करे इससे फेस गहराई से साफ होगा. संतरे का छिलका भी चेहरे पर निखार लाता है. इसे भी सप्ताह मे एक दिन लगाए.