नीदरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम बड़ी हासिल करना चाहेगी। इससे भारत का रन रेट बेहतर होगा और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच हारने पर भी टीम इंडिया सेमीफाइनल की रेस मे बनी रहेगी।
दोनो टीमे पहली बार आपस में कोई टी20 मैच खेलेगी। इससे पहले दोनों टीमो के बीच 2003 और 2011 विश्व कप मे दो वनडे मैच हुए हैं और दोनों मौको पर भारत ने नीदरलैंड को हराया है। ऐसे मे भारत के लिए नीदरलैंड को हराना बड़ी चुनौती नहीं होगी, लेकिन रोहित की टीम यहां बड़ी जीत हासिल करना चाहेगी। खास बात यह है कि भारत ने जब भी विश्व कप में नीदरलैंड को हराया है, तब टीम इंडिया फाइनल मे पहुंची है। 2011 मे भारत चैंपियन बना था, जबकि 2003 मे उसे फाइनल मे ऑस्ट्रेलिया ने हराया था।
लय मे है भारतीय गेंदबाज
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय गेंदबाजो ने शानदार प्रदर्शन किया था। पावरप्ले में अर्शदीप सिंह और अंत के ओवरो मे शमी, भुवनेश्वर सभी ने अच्छी गेंदबाजी की थी। बीच के ओवरो मे हार्दिक ने भी कमाल किया था। रविचंद्रन अश्विन ने भी कंजूसी के साथ रन दिए थे। सिर्फ अक्षर पटेल महंगे साबित हुए थे, जिन्होंने एक ओवर मे 21 रन लुटा दिए थे। इस मैच मे अक्षर भी अच्छा प्रदर्शन कर अपनी लय हासिल करना चाहेगे।
भारत की बल्लेबाजी मे सुधार की जरूरत
पाकिस्तान के खिलाफ मैच मे भारत के बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे। विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने मिलकर मैच पलटा था। हालांकि, हार्दिक भी सेट होने के बाद बड़ा शॉट खेलने के प्रयास मे अपना विकेट गंवा बैठे थे। ऐसे में कोहली ने अपने दम पर भारत को जीत दिलाई। हार्दिक इस मैच मे बड़े शॉट खेलने में संघर्ष करते दिख रहे थे। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजो को इस मैच मे अपनी लय पकड़नी होगी। खासकर कप्तान रोहित शर्मा को इस मैच मे रन बनाकर आत्मविश्वास हासिल करना होगा। रोहित लंबे समय से बड़ी पारी नही खेल पाए है।
उलटफेर करना चाहेगा नीदरलैंड
इस टूर्नामेंट मे अब तक काफी उलटफेर हो चुके हैं। दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम क्वालिफाइंग राउंड से ही बाहर हो गई। इसके बाद आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराकर सभी को चौका दिया। ऐसे मे नीदरलैंड भी भारत के खिलाफ उलटफेर करने की कोशिश करेगा और भारतीय टीम को सतर्क रहना होगा। यह मैच जीतने पर भारत के लिए सेमीफाइनल की राह और आसान हो जाएगी। वही, हार मिलने पर भारत के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल होगी।
इस मैच के दौरान बारिश की ज्यादा संभावना नही है, लेकिन बारिश की वजह से मैच धुलने पर टीम इंडिया को एक अंक का नुकसान हो सकता है।
दोनों टीमो की संभावित प्लेइंग 11
नीदरलैंडः विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डॉड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद/रोलोफ वैन डेर मर्व, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन।