डूंगरपुर। स्वच्छता में पहले नंबर पर रहने वाले नगर परिषद डूंगरपुर अब मुख्यमंत्री स्वनिधी योजना में टॉप पांच में अपना स्थान बना दिया है। नगर परिषद ने पूरे राज्य की 51 से अधिक नगर परिषद में डूंगरपुर लगातार अग्रणी रहा है। अब सभापति अमृत कलासुआ और आयुक्त प्रकाश डूडी ने इस योजना में पहले स्थान पर काबिज होने के तैयारी शुरू की है।
इसके लिए गुरुवार को नगर परिषद में जिला प्रबंधक हर्षवर्धन सिंह, मलय पंडया और सामुदायिक संगठक सारिका यादव के साथ बैठक रखी। जिसमें योजना में अभी तक शहरी क्षेत्र में किन—किन को लाभ मिला है। उस पर चर्चा की, इसके साथ ही योजना में अब आगामी रणनीति तैयार करते हुए तकनीकी समस्याओं पर विस्तृत बात की।
वही आगामी दिनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से स्वनिधी योजना लागू होने वाली है। इस योजना में कुछ गिग वर्कस सहित अन्य श्रमिक को योजना से जोडा जाने वाला है। ऐसे में शहरी क्षेत्र के इन लोगों का सर्वे भी किया जाएगा। जो श्रमिक राज्य की योजना के दायरे में नही आ रहे है, उन्हें केंद्र सरकार की योजना से जोडा जाएगा।
जिला प्रबंधक हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि योजना में पहले स्थान पर सिरोही, दूसरे पर गंगानगर, तीसरे पर बांसवाड़ा और चौथे स्थान पर डूंगरपुर जिला है। सभापति और आयुक्त अब इस योजना में शहरी क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक लाभ देने के लिए रणनीति तैयार की है। इसके लिए शहरी क्षेत्र के सभी वार्ड वाइज सर्वे किया जाएगा।