राजस्थान चुनावों की वोटिंग से पहले CM गहलोत की मार्मिक अपील, बताया क्यों एक वोट भी है जरूरी

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव का प्रचार अब अंतिम दौर में पहुंच चुका है। प्रदेश में बीजेपी खेमे की ओर से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोर्चा संभाल रखा है। वहीं सत्तारूढ़ दल कांग्रेस की ओर से रष्ट्रीय नेताओं के साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जगह-जगह सभाएं कर वोट मांग रहे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोशल मीडिया पर भी लगातार सक्रिय हैं। निर्वाचन विभाग की ओर से इस बार वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की है। जिससे की कोई भी वोट देने वंचित नहीं रह सके। क्योंकि चुनाव में एक वोट की अमूल्य होती है। एक वोट से हारी हुई बाजी को पलट सकता है। वहीं अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चुनाव में एक वोट की ताकत के बारे में बताया है। सीएम गहलोत ने सोमवार को एक मार्मिक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर एक वोट की ताकत के बारे में बताया।

सीएम गहलोत ने बताई एक वोट की ताकत….

सीएम अशोक गहलोत ने इस वीडियो में कहा कि ‘आप जानते हो मैं थांसू दूर नहीं। 25 नवंबर को राजस्थान में चुनाव है। इस चुनाव में आपको वोट की कीमत समझनी चाहिए। बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं, जो सोचते है कि मेरे एक वोट से क्या होगा। कई लोग तो नासमझी में अपना वोट खराब कर देते हैं। राजस्थान की सवा 5 करोड़ वोटर से मेरा निवेदन है कि अपने वोट की अहमियत समझकर वोट दें। आपका एक वोट कितना कीमती है, इसको हल्के में मत लीजिए। आपके एक वोट से आपको और आपके परिवार को 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा मुफ्त में मिलता है।

वो दिन गए जब बीमारी का इलाज करवाने के लिए गहनें और जमीन बेचनी पड़ती थी। आपके एक वोट से सिलेंडर 500 रुपए में मिलता है। आपके एक वोट से आपको 100 यूनिट बिजली मुफ्त मिलती है। एक वोट से 1.5 करोड़ परिवारों को हर महीने अन्नपूर्णा राशन किट मुफ्त मिलती है।

ये वीडियो भी देखे

सीएम गहलोत की वोटर्स से मार्मिक अपील… 

इस वीडियो में सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि एक वोट से 1 करोड़ बुजुर्गों और महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलती है। एक वोट से रोडवेज बसों में महिलाओं का आधा किराया लगता है। आपके एक वोट से सरकारी कर्मचारियों का बुढ़ापा सुरक्षित होता है और उन्हें ओपीएस की गारंटी मिलती है। आपके एक वोट से बच्चों को अंग्रेजी मीडियम में मुफ्त शिक्षा मिलेगी। सरकारी कॉलेज में पढ़ने वाले युवाओं को मुफ्त लैपटॉप मिलेंगे। आपके एक वोट से घर की महिलाओं को साल में 10 हजार रुपए की सम्मान राशि मिलेगी। अगर अभी तक आपको स्मार्टफोन नहीं मिला है तो आपके एक वोट से आपको वो भी मिलेगा।

बहकावे में आकर वोट दिया तो होगा बड़ा नुकसान…

अपने इस वीडियो में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि ‘धार्मिक बहकावे में आकर या भड़काऊ भाषण सुनकर अगर गलत वोट दे दिया तो आपका नुकसान हो जाएगा। अगर आपने गलत वोट दे दिया तो ये सारी योजनाएं बंद हो जाएंगी। अगर आपने गलत वोट दे दिया तो सिर्फ अमीरों के बारे में सोचने वाली सरकार आ जाएगी, सारी योजनाएं बंद हो जाएंगी। यह पहले भी हुआ है। जब वो लोग आ जाते हैं तो मुफ्त इलाज, दवाएं बंद हो जाती हैं और सिलेंडर के दाम बढ़ जाएंगे।’

परिवार के नाम पर इमोशनल कार्ड…

वीडियो में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा- ‘अपने बारे में सोचकर, अपने परिवार के बारे में सोचकर वोट दीजिए। अपनी खुशियों के लिए वोट दीजिए। अगले पांच साल कौनसा नेता-कौनसी पार्टी आपकी अच्छी देखभाल कर सकता है। आपके साथ सुख-दुख में कौन खड़ा होता है। आपके बिजली के बिल में कौन बचत करवाता है। मेरा मानना है कि 2030 तक राजस्थान को देश का नंबर वन राज्य बनाना है। चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस सरकार सबसे पहले सात गारंटियों को पूरा करने में लग जाएगी।’

dhanraj Jewellers

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
92 lakh Indians in 6 countries of Middle East साइबर फ़्रॉड से बचने के लिए, ये उपाय अपनाए जा सकते हैं, जानिए क्या है? युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi