जयपुर। राजस्थान में भजनलाल सरकार के बनने के करीब 34 दिन बाद आखिरकार पहली कैबिनेट बैठक गुरुवार को हुई। सीएम भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में चीफ मिनिस्टर ऑफिस (CMO) में हुई इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। वहीं मीटिंग में कल से शुरू होने जा रहे विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर चर्चा के साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण को मंजूरी दी गई। इसके अलावा कैबिनेट बैठक में एक ऐसा फैसला लिया गया है जो विपक्षी पार्टी कांग्रेस के लिए नई मुश्किलें खड़ी कर सकता है।
दरअसल भजनलाल कैबिनेट ने फैसला किया है कि कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार ने बीते 6 महीने में राजस्थान में जो भी फैसले लिए उनकी जांच की जाएगी और इसके लिए एक कमेटी का भी गठन होगा जो 3 महीने के अंदर सीएम को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। मालूम हो कि गहलोत सरकार ने आखिरी के 6 महीनों में नए जिलों का ऐलान, फ्री मोबाइल और महंगाई राहत कैंप जैसे कई फैसले लिए थे। इसके अलावा भी भजनलाल कैबिनेट में कई अहम फैसले किए गए हैं।