सागवाड़ा /नगर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र में रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल मैच देखने का जबरदस्त रोमांच रहा। लोगों ने कहीं बड़े पर्दे पर प्रोजेक्टर के माध्यम से मैच देखा तो कहीं घरों में टीवी के सामने समूह में बैठकर लोग मैच देखते दिखाई दिए। मैच शुरू होने के साथ ही सागवाड़ा नगर की सड़कें सूनी होने लगी। लोग दुकानों में और घरों में टीवी के सामने बैठे मैच देखे नजर आए, इसमें ज्यादातर युवा थे। हालांकि जैसे ही टीम इंडिया कम स्कोर पर ऑल आउट हुई तो लोगों की चिंता बढ़ गई। इसके बाद आस्ट्रेलिया के जब तीन विकेट गिरे तो लोगों को जीत की आस बंधी। ऐसे में वे एलईडी के आगे डटे रहे। लेकिन आखिर में इनको निराशा मिली।
सागवाड़ा में पोल का कोठा पर युवाओं ने बड़ा परदा लगाकर नगर वासियों के लिए प्रोजेक्टर के माध्यम से मैच देखने की व्यवस्था की तो, वही इलेक्ट्रॉनिक के शोरूमों व अन्य दुकानों में बड़े एलइडी पर लोगों के लिए मैच देखने की व्यवस्थाएं की गई थी। दुकानदारों ने बाकायदा लोगों के लिए कुर्सियां लगा रखी थी। हालांकि भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक के बाद एक विकेट गिरने से लोगों में मायूसी छाई रही, लेकिन आगे क्या होगा इसकी उत्सुकता के चलते क्रिकेट प्रेमी टकटकी लगाकर मैच देख रहे थे। इधर, टामटिया में ग्राम पंचायत और चेरी एनिमेशन की तरफ से बस स्टैंड पर सामुदायिक भवन में प्रोजेक्टर लगाकर युवाओं को वर्ल्ड कप फाइनल मैच दिखाने की व्यवस्था की गई। युवा नेता रमेश चंद्र ननोमा और उपसरपंच मुकेश प्रजापत समेत क्रिकेट प्रेमियों ने मैच देखने वाले लोगों के लिए चाय- पानी की भी व्यवस्था की थी।
विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार का दौर चल रहा है लेकिन इस बीच वर्ल्ड कप फाइनल देखने का रोमांच भी कार्यकर्ताओं में बना रहा। भाजपा महिला मोर्चा की सदस्य और पूर्व प्रधान रेखा रोत, पूर्व जिला परिषद सदस्य अनीता पंड्या समेत महिलाएं ग्रामीण क्षेत्र में प्रचार प्रसार के लिए निकली थी। कुछ गांवों में प्रचार के बाद वे रणोली गांव में पहुंची, इसबीच वर्ल्ड कप मैच शुरू हो जाने से वे सभी महिलाएं एक घर में चल रहे टीवी के सामने मैच देखने के लिए लंबे समय तक डटी रही।
हालांकि कांग्रेस और बीजेपी समेत अन्य दलों के प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ गांवों में प्रचार कर रहे थे, लेकिन वे भी स्कोर जानने की उत्सुकता को नहीं रोक पाए। सागवाड़ा. रणोली में प्रचार के दौरान वर्ल्डकप मैच देखती महिला मोर्चा की कार्यकर्ता। डूंगरपुर। वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला देखने के लिए शहर में जगह जगह गली मोहल्लों में प्रोजेक्टर और एलईडी लगाई गई। शहर के भोईवाडा, भवसारवाड़ा मोहल्ला, शास्त्री कॉलोनी सहित कई मोहल्लों और कॉलोनी वासियों ने मैच का आनंद लिया। शहर के मुख्य सड़क इक्का दुक्का वाहनों को छोड दे तो सड़कें सूनी रही।