बांसवाड़ा/मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एचएल ताबियार और उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राहुल डिंडोर ने बुधवार को परतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी चिकित्सकों को अलग-अलग चैंबर में बैठने के निर्देश दिए।
डॉ ताबियार ने बताया कि एक ही कक्ष में चारों चिकित्सक ओपीडी देख रहे थे, ऐसे में पेशेंट की भीड़ बढ़ रही थी। इसलिए व्यवस्थाओं को देखते हुए अलग-अलग कक्ष में बैठने के निर्देश दिए है।
साथ ही साफ-सफाई में सुधार करने और समुचित पीने के पानी की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए है। डॉ ताबियार ने बताया कि मरीजों के वेटिंग एरिया में बैठने की व्यवस्था के लिए मंथन किया और प्रभारी चिकित्सक को बैठक व्यवस्था के लिए प्लान बनाने के निर्देश दिए गए है।
निजी लेब का निरीक्षण, सभी प्रमाण पत्र पाए गए
इस दौरान माधव लेब का निरीक्षण भी किया गया। सीएमएचओ डॉ ताबियार ने बताया कि माधव लेब की जांच की। जिसमें चिकित्सक सहित सभी कार्मिकों के प्रमाण पत्र देखे गए। लेब संचालक के पास बायोमेडिकल वेस्ट और क्निनिकल संबंधित प्रमाण पत्र वैद्य पाए गए।