Sagwara News : कार की टक्कर से मोटर साईकिल चालक घायल



सागवाड़ा । नगर के मसानिया तालाब के पास कार की टक्कर से मोटर साईकिल चालक घायल हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रार्थी लक्ष्मण पिता माना कलासुआ निवासी गामडा चारणिया ने रिपोर्ट देकर बताया कि कल 17 जून को उसका पुत्र दिनेश पिता लक्ष्मण कलासुआ मोटरसाईकिल लेकर बहन के घर खडगदा गया था जो वापस घर गामडा चारणिया आ रहा था समय करीब 6 बजे के आस पास गाव के उदयलाल डामोर का फोन आया कि में पैदल पैदल मसानिया तालाब के पास आ रहा था कि दिनेश की मोटरसाईकिल को सामने से आ रही कार के चालक ने गफलत व लापरवाही पुर्वक चलाकर टक्कर मार दी जिससे दिनेश को शरीर पर गंभीर चोटे आई।

दिनेश को 108 एम्बुलेंस से पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय ले गए। सूचना पर परिवारजन सरकारी हॉस्पीटल सागवाडा गये जहाँ पर दिनेश का ईलाज करवाया। दौराने ईलाज डॉक्टर द्वारा ऑपरेशन करने को कहने पर दिनेश को प्राईवेंट हॉस्पीटल लाये जहाँ रात्रि को भर्ती कराया।

ये वीडियो भी देखे

दिनेश के दाहीने हाथ व दाहीने पैर का आपरेशन किया गया। उक्त दुर्घटना में कार चालक ने गफलत लापरवाही पूर्वक कार चलाकर दिनेश को टक्कर मार दी। कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!