Banswara News Today : बांसवाड़ा पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में एक बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। इसमें पुलिस ने अपने ही महकमे के एक कॉन्स्टेबल को उसकी पत्नी सहित गिरफ्तार कर लिया है।
Banswara Update : एसपी हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया- पुलिस को सुबह पाली जिले के गूड़ा एंदला थाने के एसएचओ ने कॉल कर सूचना दी थी कि बस RJ 21 PA 6465 बांसवाड़ा से जोधपुर आ रही थी। इसमें बस खलासी बीकानेर के बज्जू निवासी खलासी श्रवण बेनीवाल के कब्जे से अवैध डोडा चूरा बरामद हुआ है। वो यह माल बांसवाड़ा के कॉन्स्टेबल सुनील विश्नोई के पास से लाया है।
इस सूचना के बाद बांसवाड़ा पुलिस डीएसपी सूर्यवीर सिंह के नेतृत्व में जीपीओ सर्किल के पास स्थित कॉन्स्टेबल के क्वार्टर पहुंची। जहां तलाशी ली तो वहां से 22.190 किलोग्राम डोडा- चूरा और 2.180 किलो ग्राम पाउडर बरामद किया। यह सामग्री के भंडारण के लिए कॉन्स्टेबल की पत्नी गुड्डी को गिरफ्तार किया। मौके पर कॉन्स्टेबल नहीं था।
सूचना मिली कि वो मध्य प्रदेश के मंदसौर गया हुआ है। टीम को वहां के लिए रवाना किया। जहां से कॉन्स्टेबल सुनील के साथ उसके सहयोगी गोदावास कला निवासी सहीराम, डोली खुर्द निवासी कालूराम और मुकेश बैरागी को गिरफ्तार कर थाने लाए। अब मामले में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।