सागवाड़ा। आधार कार्ड में राशन कार्ड की सीडिंग कराए बिना राशन नहीं मिल सकेगा। यह नियम लागू करने के कारण पंचायत समिति परिसर में स्थित पेंशन शाखा में सोमवार को सीडिंग कराने वालों की भीड़ उमड़ने लगी है।
इस मतलब यह है कि घर में किसी की मृत्यु हो चुकी है तो उसका नाम हटवा लें। नयों का नाम जुड़वा कर सीडिंग करा लें। ताकि उसके आधार पर ही राशन मिल सके। अब नए नियम के अनुसार राशन कार्ड धारकों को आधार कार्ड में सीडिंग एक-एक सदस्य का कराना जरूरी है।
इसके बिना राशन नहीं मिल सकेगा। इस शर्त के कारण सब राशन डीलरों के पास भीड़ पड़ने लगी है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना को लीक प्रूफ बनाने के लिए आधार कार्ड में आधार सीडिंग करने का काम शुरू हुआ है। राशन कार्ड में आधार कार्ड में सीडिंग करना जरूरी है। वरन उनका नाम राशन कार्ड से हटा दिया जाएगा।
Related Posts:
बाथरूम में कॉलेज छात्र की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस
खबर का असर : प्रशासन आया हरकत में, सीवरेज खुदाई के बाद सड़कों के दुरुस्तीकरण का कार्य हुआ शुरू
सागवाड़ा: वगेरी गांव में अज्ञात चोरों ने किसान की भैंस चोरी की, पुलिस जांच में जुटी
सागवाड़ा पुलिस ने क्षेत्र में वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाया धरपकड़ का अभियान
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

