घूंघट हटाने की शर्त पर नरेगा में काम से इनकार, महिलाओं ने जताई आपत्ति, पंचायत का घेराव किया

सागवाड़ा। ग्राम पंचायत पाड़ला हांडलिया में नरेगा के तहत चल रहे कार्य को लेकर गांव की महिलाओं और पुरुषों ने पंचायत पहुंचकर सरपंच तुलसी मालीवाड़ को अपनी आपत्ति जताई। ग्रामीणों ने कहा कि हमारे समाज में घूंघट प्रथा वर्षों से चली आ रही है।

सरकार की गाइडलाइन के अनुसार नरेगा में महिलाओं की उपस्थिति घूंघट हटवाकर ली जाती है, जो हमारे आदिवासी और राजपूत समाज की परंपराओं के खिलाफ है। ग्रामीणों ने साफ कहा कि वे इस शर्त पर नरेगा में काम नहीं करेंगे। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि इस नियम को बदला जाए। अगर मांग पर ध्यान नहीं दिया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

इस दौरान आदिवासी युवा शक्ति संगठन समाज अध्यक्ष कचराजी मालीवाड़, नारायण भाई गुलाबपुरा, नरेश, कानू, गुमान सिंह, डूंगर रोत, महिपाल सिंह, वेलजी, टीना कुंवर, कमला रोत, निर्भय सिंह, राजेंद्र सिंह, ग़मीर सिंह, हीरालाल नारायणपुरा, हिरजी बामणिया, डूंगर बामणिया, प्रेमजी सहित बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत के ग्रामीण मौजूद रहे।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!