सागवाड़ा। जूना पीठाधीश महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी श्री अवधेशानंद जी की दिनांक 31 दिसंबर 2023 से 7 जनवरी 2024 तक प्रस्तावित श्रीमद् भागवत कथा आयोजन के संबंध में निमंत्रण देने हेतु प्रभु दास धाम रामद्वारा के संत उदय राम महाराज, कथा आयोजन समिति के अध्यक्ष जयन्ति लाल मोची तथा सचिव गिरीश सोमपुरा ने पंचाल समाज एवं मोची समाज सागवाड़ा से संपर्क किया एवं समाज से आग्रह किया कि इस विलक्षण अद्भुत कथा में परिवार सहित कथा श्रवण का लाभ प्राप्त करें।
मोची समाज के नोहरे में निवर्तमान अध्यक्ष लक्ष्मण लाल ने संत उदय राम जी का स्वागत किया तथा समाज सचिव दिनेश ने उद्बोधन दिया। समाज के सभी गणमान्य लोगों ने इस कथा में तन मन और धन के साथ पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। संत उदय राम जी ने भावी अध्यक्ष गोपाल को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर मोहनलाल, मणीलाल, पुरुषोत्तम, भरत लाल, जगदीश, कमलेश, मनीष, पुष्पेंद्र, नारायण लाल/कालिया जी, नारायण लाल, गोपाल/ रामलाल जी, कन्हैया लाल, डायालाल, विष्णु कुमार, नटवरलाल इत्यादि उपस्थित रहे।
साथ ही पंचाल समाज के नोहरे में पंचाल समाज को भी कथा हेतु निमंत्रण दिया गया । पंचाल समाज के अध्यक्ष देवीलाल तथा उपाध्यक्ष विजय कुमार ने संत का स्वागत किया एवं पंचाल समाज की तरफ से तन मन धन से सहयोग देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में देवीलाल कैशियर, जयेश, शंकरलाल, भगवती लाल, भगवती लाल, कडले वाला, नीरज एवं अन्य समाज जन उपस्थित रहे।
