सागवाड़ा। दिगंबर जैन समाज में दसलक्षण महापर्व पर्युषण मंगलवार से शुरू हुए। गांधियों के मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मूलनायक आदिनाथ भगवान का अभिषेक एवं शांतिधारा की गई। शांतिधारा का धर्म लाभ प्राशु नरेंद्र केसरीमल शाह परिवार ने लिया।
इस अवसर पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कीर्ति शाह, पालिकाध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया, पवन गोवाड़ीया, प्रेरणा शाह, सूचि शाह, दीपिका शाह, नितिन शाह, अंजलि शाह, पायल मेहता, केसरिमल शाह, तनीषा, रीशित सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।
पर्युषण पर्व को लेकर नगर के आदिनाथ दिगम्बर जैन जूना मन्दिर, गांधियो का मन्दिर, शान्तिनाथ मन्दिर, चन्द्रप्रभु मन्दिर, सेठो का मन्दिर, पगल्याजी मन्दिर, योगीन्द्रगिरी पर श्रावको द्वारा जिनेन्द्र भगवान का पंचामृत अभिषेक, शान्तिधारा कर मूलनायक पूजा, नवदेवता पूजा, सोलह कारण पर्व पूजा, पंचमेरू पूजा और दस लक्षण पर्व पूजा की जाएगी।शाम को भगवान की आरती उतारी जाएगी।