डूंगरपुर।जेईएन की लापरवाही से 11 केवी लाइन को ठीक कर रहा ठेकेदार का तकनीकी कर्मचारी करंट लगने से झुलस गया। उसके बाद कर्मचारी बिजली के पोल से नीचे गिर गया। गंभीर हालत में कार्मिक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
शहर के प्रमुख पेयजल स्रोत डिमिया बांध की बिजली लाइनों के रखरखाव का ऑर्डर जारी हुआ था। डिमिया लाइन के रखरखाव की जिम्मेदारी कनिष्ठ अभियंता स्वाती रोत के पास थी। उसने फिल्ड में जाने के बजाए सीधे ठेकेदार को पहुंचने के निर्देश दिए। इसके बाद ठेकेदार की ओर से लाइन रिपेयरिंग का काम शुरू किया।
इस बीच दोपहर को अचानक जेईएन स्वाती रोत ने बिजली सप्लाई शुरू कर दी। इसके कारण 11 केवी लाइन का सुधार कर रहे तकनीकी कर्मचारी अकबर कठात (30) पुत्र अमरा कठात को करंट लगने से झुलसकर नीचे गिर गया। बिजली सप्लाई से अकबर बूरी तरह झुलस गया। उसके हाथों, कंधों और बाल में आग से जल उठे। उसे सभी तकनीकी कर्मचारी और ठेकेदार जिला अस्पताल के इमरजेंसी में लेकर आए। इसके बाद उसे भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया गया।