Dungarpur News : आंगनबाड़ी केन्द्रों में हो रही खराब पोषाहार की सप्लाई से परेशान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंगलवार को खराब पोषाहार के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची। कार्यकर्ताओं ने एडीएम को खराब पोषाहार दिखाया। वहीं, सीएम के नाम खराब पोषाहार की सप्लाई बंद करने सहित अपनी अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए सरकार की ओर से पोषाहार की सप्लाई की जाती है। पिछले कुछ समय से पोषाहार ठेकेदार द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों में घटिया पोषाहार की सप्लाई की जा रही है। घटिया पोषाहार की सप्लाई से परेशान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंची। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने एडीएम कुलराज मीणा को सप्लाई किया जा रहा घटिया पोषाहार दिखाया। उन्होंने बताया की दाल में कंकड़ आ रहे हैं। खिचड़ी में दाल नहीं आ रही है। वहीं, पोषाहार पकाया जाता है तो वो काला पड़ जाता है, जिसे गर्भवती महिलाएं और बच्चे नहीं खाते हैं।
उन्होंने बताया कि पिछली सरकार और वर्तमान सरकार को घटिया पोषाहार की कई बार शिकायते की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने ऐसे खराब पोषाहार की सप्लाई बंद करने, केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर से दिए जाने वाले बकाया मानदेय का जल्द भुगतान करवाने, राज्य व केंद्र सरकार की ओर से दिए जाने वाले मानदेय को एक साथ दिलाने सहित अन्य मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की है।