सागवाड़ा। नगर के निकटवर्ती भीलूड़ा गांव में सड़क पर विद्युत पोल लगाने पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया और गाली गलौज व मारपीट के कारण मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मनोज कुमार पिता कांतिलाल जैन निवासी भीलूड़ा ने रिपोर्ट देकर बताया कि गली के नुक्कड़ के साईड मे विधुत पोल लगा था उसको हटाकर बीच सड़क पर जबरन खम्भा पोल लगाने के लिए पडौसी प्रवीण पिता अम्बालाल व विनोद पिता अम्बालाल पंचाल दोनो हि विद्युत ठेकेदार का वाहन लेकर आये और सड़क ने बीच में जबरन विद्युत पोल लगाने खड्डा खोद दिया। जिस पर मेरे व पड़ोसियों द्वारा मना किया कि यहां बीच सड़क में पोल क्यु लगा रहे हो तभी दोनो आक्रोशीत होकर मा बहिन कि गाली गलोच कि तब विधुत कार्मिक चले गये और इन दोनो भाईयो ने मेरे साथ धक्का मुक्की कर मारपीट की। जिससे मेरे गाल पर खुन निकल गये व घाव हो गए। वे दोनो भाई लम्बे समय से हम पडौसीयो को प्रताडित कर रहे है व आज करीब 4.15 के आस पास मेरे साथ मारपीट कि घटना की। वही बिच बचाव में आये भारती पिता कचरू यादव, तुलसी यादव, सुशान्त जैन, चिराग शाह व अन्य आ गये जिन्होने घटना देखी बीच बचाव किया। मेरा मेडिकल करवाकर प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।
इसी मामले को लेकर तुलसी बेवा धनेश्वर चमार निवासी यादव बस्ती भीलुड़ा ने गांव के ही प्रवीण पिता अम्बालाल पंचाल व उषा पत्नी प्रवीण पंचाल के खिलाफ रिपोर्ट देकर बताया कि हमारे पडोसी मनोज जैन का बचाव करने के दौरान अभियुक्तों द्वारा मुझे व मेरे समाज की महिलाओ को जातिगत अपमानीत किया।
रिपोर्ट में बताया कि यादव बस्ती के सीसी सडक पर प्रवीण पंचाल व विनोद पंचाल द्वारा अपने मकान के पास में स्थित विद्युत पास को हटवाने व रोड के बीच मे लगाने हेतू विद्युतकर्मी मय वाहन लेकर आये और सीसी सड़क के बीच मे खम्भा लगाने खड्डा खोद दिया तभी मोहल्ले वासी व मनोज जैने द्वारा विरोध करने पर आपपास के सभी लोग एकत्रित हो गये तभी प्रवीण पंचाल व उसके परिवार के सदस्य ने मनोज के साथ मारपीट करने से गाल पर खुन निकल गये तभी बीच बचाव करने भारती चमार छुडाने गई तो उसके साथ अभियुक्त प्रवीण ने हाथापाई की उसे अपमानित करने के आशय से कपड़े खिच कर उनका टिशर्ट फाड दिया व उसकी लज्जा भंग की तभी मैने मोहल्ले की वाड पंच होने के नाते अभियुक्त के परिवाजन द्वारा गलत कृत्य करने पर मैने विरोध किया तथा मुझे मोहल्ले की वार्ड पंच होने से मैने उक्त विद्युत पोल लगाने के लिये विरोध किया तो प्रवीण पंचाल ने मुझे जातिगत शब्दो का उच्चारण करते हुये अपमानित किया और कहा कि तेरा यहा क्या काम है तु वहा से चली जा मेरे साथ मेरे समाज की अन्य महिलाये भी मौके पर भी उनके साथ अभद्रता की।
रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की।
वही इसी मामले में एक रिपोर्ट विनोद पिता अम्बालाल पंचाल निवासी भीलूड़ा ने बताया कि आज 22 जून को शाम करिब 4 बजे मेरे घर के पास पोल शिफ्टिंग के लिए कर्मचारी कार्य करने आये थे कि मनोज पिता कान्तिलाल जैन, मन्जु पत्नी मनोज, कान्तिलाल पिता हिरालाल और उनके परिवार के अन्य सदस्य एक राय हम सलाह हेाकर विधुत विभाग के कर्मचारियों के साथ गाली गलोच करते हुए आये एवं मेरे साथ व प्रवीण, उषा पत्री प्रवीण, मीना पत्नी विनोद, जुगनु पुत्री प्रवीण के साथ लातो घूंसो व ईंट के साथ मारपीट शुरू कर दी जिससे प्रवीण, उषा व जुगनु के शरीर व सिर पर गम्भीर चोटे आई है।
जुगनु ने चैन पहनी थी वह गिर गई व एक एन्ड्रोईड मोबाईल भी छीन लिया। बच्ची के गले से चैन छीन ली व नाबालिग बच्ची के हाथ पकड़ कर नीचे गिरा दी और उसके साथ बदतमीजी की और मेरी पत्नी मीना का भी हाथ पकड़कर गलत हरकत की। उक्त व्यक्ति हमारे सभी व्यक्तियों के साथ ऐसा कर ही रहे थे हो हल्ला हो जाने पर गाव व आस पडोस के लोग एकत्र हुए एवं बीच बचाव किया वरना वो हमारे साथ अनहोनी घटना कर बैठते। उक्त व्यक्ति हमको करीब दो माह से परेशान कर रहा है।