सागवाड़ा। मोटर साइकल पर हनेला से सागवाड़ा आ रहे तीन जनों को पीछे से आ रही बाइक चालक द्वारा टक्कर मारने से घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रार्थी धनपाल पिता शंकर डामोर निवासी हनेला ने रिपोर्ट देकर बताया की कि उसका छोटा भाई अमृत लाल डामोर उर्फ अमरू 17 जून दोपहर को घर से अपनी मोटरसाईकिल लेकर पुत्र रोहित को साथ बिठाकर निकला था। थोडी देर बाद उसका फोन आया कि मैं अपनी मोटरसाईकिल लेकर घर से सागवाड़ा जा रहा था मेरे पिछे मेरा पुत्र रोहित व गांव की टीना बैठी हुई थी कि मैं गामडा चारणिया मोड पर अपनी साईड से जा रहा था कि पीछे से मोटरसाईकिल के चालक ने गफलत लापरवाही पुर्वक तेज गति से चलाते हुए मेरी मोटरसाईकिल को गलत साईड में आकर पीछे से टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया।
जिससे वह निचे गिर गया। टक्कर से पैर व शरीर पर चोटे आई है। टीना व रोहित को भी शरीर पर भी चोटे आई। वहाँ मौके पर अनील अपना टेंपो लेकर जा रहे थे जिनको रुकवाकर हॉस्पीटल पहुंचे। सूचना पर हम परिवारजन भी सरकारी हॉस्पीटल गये जहाँ पर मेरे भाई अमृतलाल को भर्ती करवाकर इलाज करवाया। उसके बाये पैर का ऑपरेशन करवाया। रोहित व टीना का भी ईलाज सरकारी हॉस्पीटल में करवाया। मोटरसाईकिल चालक के विरूद्ध कानुनी कार्यवाही करने की मांग की।