Dungarpur News : टोेबेको फ्री युवा कैम्पेन में अन्तर विभागीय प्रयास लाएंगे जागरुकता

तंबाकू उत्पादों की बिक्री, सेवन और विज्ञापन पर कोटपा अधिनियम के तहत् कार्यवाही करने के निर्देश

डॅूगरपुर। टोेबेको फ्री युवा कैम्पेन के अंतर्गत निर्धारित की गई गतिविधियों के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये शासन सचिव व आयुक्त ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग रवि जैन, शासन सचिव सामाजिक एवं अधिकारिता विभाग डॉ. समित शर्मा, मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी एवं राज्य नोडल अधिकारी एनटीसीपी डॉ. एस.एन. धौलपुरिया की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।  
 
राजस्थान में 31 मई से संचालित 60-दिवसीय टोेबेको फ्री युवा कैंपस अभियान के दौरान तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों के प्रति जन जागरूकता विकसित करने के साथ ही तंबाकू उत्पादों की बिक्री, सेवन और विज्ञापन करने पर कोटपा अधिनियम के तहत कार्यवाही करने की कार्यवाही की जायेगी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण के दलों को भी अधिनियम के अनुसार समझाहिश, चालान कार्यवाही तथा सैंपल कलेक्शन की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं

तंबाकू धुंआ सहित या रहित दोनों रूपों में जानलेवा-
मिशन निदेशक ने कहा कि राजस्थान में तंबाकू सेवन की दर तेजी से बढ़ रही है और 13 से 15 वर्ष की उम्र के बच्चों में तंबाकू सेवन की दर राष्ट्रीय स्तर पर 4.1 प्रतिशत होना चिंतनीय पहलु है। उन्होंने कहा कि तंबाकू धुंआ सहित या धुंआ रहित दोनों ही रूप में शरीर व जीवन दोनों के लिए हानिकारक है। उन्होंने समाज के प्रबुद्धजनों, जनप्रतिनिधिगणों, राजकीय विभागों, स्वयंसेवी संस्थाओं और आमजन को एकजुट होकर तंबाकू मुक्त राजस्थान के सपने को साकार करने के लिए सहयोग करने की अपील की।
 
तंबाकू मुक्त संस्थान के लिए प्रयास बढ़ायें –
डॉ. सोनी ने कहा कि मुख्य सचिव महोदया द्वारा भी टोेबेको फ्री युवा कैम्पेन अभियान की गतिविधियों को गंभीरतापूर्वक संपादित करने के आदेश जारी किये गये हैं। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निर्धारित 9 मापदंड़ों के अनुसार कार्यवाही पूरी करते हुए अधिक के अधिक ग्राम पंचायतों, राजकीय संस्थानों, सार्वजनिक परिसरों को तंबाकू मुक्त संस्थान घोषित करने की कार्यवाही करने के प्रयास बढ़ाने पर जोर दिया।

मिल्क डेयरी बूथों, स्कूलों के आसपास ‘नो-टोबेको‘-
मिशन निदेशक ने मिल्क डेयरी बूथों पर और स्कूलों के आसपास तंबाकू उत्पादों की बिक्री, प्रदर्शन और विज्ञापन की आकस्मिक जांच करने और कोटपा अधिनियम के अनुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

ये वीडियो भी देखे

तंबाकू मुक्त युवा नैतिक जिम्मेदारी-
तंबाकु कैंसर रोग का स्पष्ट कारक है जिसकी जड़े तेजी से समाज में फैल रही हैं और इसकी रोकथाम के लिए हमें एकजुट होकर समझाहिश और विधिक कार्यवाही दोनों का उपयोग करना होगा। उन्हांेने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के समान ही तंबाकू नियंत्रण हेतु कोटपा अधिनियम के अनुसार खाद्य सुरक्षा तथा औषधि नियत्रंण के अधिकारियों को दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि तंबाकू पदार्थों से युवा वर्ग की रक्षा के लिए हमें राजकीय सेवा दायित्वों के साथ ही नैतिक जिम्मेदारी भी समझते हुए कार्य करने होंगे।

स्थानीय यूनियन, एसोसिएशन को आमंत्रित करें-
स्टेट नोडल अधिकारी, तंबाकू नियंत्रण डॉ.एस.एन. धौलपुरिया ने व्यापक जनजागरूकता गतिविधियां संचालित करने के साथ ही विभिन्न औषधि वितरक संघांे, यूनियनों व स्वयंसेवी संस्थानों, मीडियाकर्मियों को आमंत्रित कर उन्हंे टोेबेको फ्री युवा कैम्पेन अभियान से जोड़ने पर बल दिया।

वीडियो कॉन्फ्रेंस में मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री दीपेंद्र राठौड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अलंकार गुप्ता, समाज कल्याण विभाग से अशोक शर्मा , उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमोल परमार सहित संबंधित अधिकारीगण शामिल हुये।    

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!