आसपुर/साइबर चोरों की बढ़ती सक्रियता से लोगों में भय का माहौल है। फोन पर आए ओटीपी को शेयर किए बिना ही खातों से रुपए उड़ गए। पंजाब नेशनल बैंक के कॉरेस्पोंडेंट एजेंट और एक कस्टमर से ठगी का मामला सामने आया है। मामला आसपुर थाना क्षेत्र के कतिसौर कस्बे का है।
आसपुर थाना क्षेत्र के कतिसौर में एक पंजाब नेशनल बैंक के बीसी संचालक राजेश यादव के फोन पर शनिवार रात करीब 12 बजे 6360951730 नंबर से मिस कॉल आया। दूसरे दिन रविवार को तीन चार फोन आए, लेकिन रिसीव नहीं किया। सोमवार को करीब 7ओटीपी आए और 10 बार में ओवर ड्राफ्ट अकाउंट से 69,390 रुपए कट गए। पीड़ित ने साइबर क्राइम ब्रांच में मामला दर्ज कराया है।
इधर, खुमानपुर निवासी भूपेंद्र सिंह के मोबाइल पर ओटीपी आने के बाद पीएनबी बैंक अकाउंट से 7,333 रुपए कट गए। पीड़ित ने बताया सुबह फोन पर करीब पांच ओटीपी आए थे। इसके बाद PNB बैंक अकाउंट से 7,333 रुपए कटने का मैसेज आया। ठगी का एहसास होने पर पर पीड़ित ने 1930 पर कॉल कर मामले की शिकायत दर्ज कराई है।