सागवाड़ा/क्षेत्र के भोईवाड़ा में एक युवक का शव उसी के घर में संदिग्ध हालत में मिला। शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सागवाड़ा थाना पुलिस ने बताया कि भोईवाड़ा निवासी संदीप पुत्र प्रकाश भोई ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। संदीप ने रिपोर्ट में बताया कि उसका बड़ा भाई भूपेश भोई सोमवार शाम को घर पर अकेला था। उसकी पत्नी दुकान पर थी। रात को जब उसकी पत्नी घर लौटी। उस समय घर के अन्दर कमरे में भूपेश का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ था। भूपेश की मौत हो गई थी। घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को रात को सागवाड़ा अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया। मंगलवार सुबह परिजन और पुलिस मॉर्चुरी पहुंचे। जहां पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।