अहमदाबाद/नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 14 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट वर्ल्ड कप का मैच होना है। इसी बीच ऐसी खबर आ रही है, जिससे फैंस थोड़े मायूस हो सकते हैं।
मौसम विभाग ने 14 और 15 अक्टूबर को अहमदाबाद शहर समेत मध्य और उत्तर गुजरात के कुछ जिलों में हल्की बारिश की आशंका जताई है। भारत-पाकिस्तान समेत किसी भी लीग मैच के लिए रिजर्व-़डे नहीं रखा गया है।
एशिया कप में धुल गया था भारत-पाकिस्तान मैच
वर्ल्ड कप से ठीक पहले श्रीलंका में हुए एशिया कप में भी भारत और पाकिस्तान के बीच लीग मैच बारिश के कारण के कारण पूरा नहीं हो पाया था। उस मुकाबले में भारत की पारी ही मुमकिन हो पाई थी। पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी से पहले बारिश शुरू हो गई और खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका।
इसके बाद सुपर-4 स्टेज में भारत-पाकिस्तान मैच के लिए रिजर्व-डे रखा गया। इस मैच में भी बारिश ने खलल डाला और रिजर्व-डे पर मुकाबला पूरा हो सका। इससे पहले 2019 वर्ल्ड कप में भी भारत-पाकिस्तान मैच में बारिश हुई थी। हालांकि तब मैच पूरा हो गया था।
अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं दोनों टीमें
वर्ल्ड कप के इस हाईवोल्टेज मैच के लिए भारत और पाकिस्तान की टीमें अहमदाबाद पहुंच चुकी हैं। पाकिस्तानी टीम बुधवार दोपहर को अहमदाबाद पहुंची। वहीं, भारतीय खिलाड़ी गुरुवार सुबह अहमदाबाद पहुंचे। पाकिस्तानी टीम के लिए गांधी आश्रम रोड के पास होटल हयात रिजेंसी और भारतीय टीम के ठहरने के अरेंजमेंट सैटेलाइट आईटीसी नर्मदा होटल में किए गए हैं।
वेस्टर्न डिस्टरबेंस से अचानक बदला मौसम
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते अचानक मध्य और उत्तर गुजरात में हल्की बारिश के हालात बने हैं। 14 और 15 अक्टूबर को सुबह से ही अहमदाबाद में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान हल्की बारिश भी हो सकती है।
नवरात्रि में भी हल्की बारिश की संभावना
गुजरात से मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन 17 अक्टूबर के बाद बंगाल-अरब सागर में मानसून सिस्टम सक्रिय होने से कुछ जिलों में बारिश होने के आसार है। मौसम विज्ञानी अंबालाल पटेल ने नवरात्रि में हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं, स्काईमेट का कहना है कि इस बार गुजरात में सर्दी का मौसम देर से शुरू होगा।