आसपुर/आसपुर के सोम कमला आंबा बांध के 61 गावों में पानी की सप्लाई को लेकर लगे कार्मिकों ने AEN को गुरुवार को ज्ञापन सौंपकर उनकी समस्या के निराकरण की मांग की है। AEN महर्षि व्यास को ज्ञापन सौंपकर बताया कि सोम कमला आंबा बांध के 61 गावों में पानी सप्लाई का टेंडर 20 सितंबर 22 से जोधपुर की गोदारा कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा लिया गया है।
सभी कार्मिक इस कंपनी के तहत कार्य कर रहे हैं। इस कंपनी द्वारा एक वर्ष पूर्व विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में यह तय किया गया था कि हर साल मानदेय 10 फीसदी बढ़ा कर देना, 5 फीसदी पीएफ की राशि कंपनी द्वारा जमा कराने का अनुबंध करने का निर्णय लिया था। यह अनुबंध तीन माह में लिखित देने का वादा किया था। मगर एक साल बाद भी अब तक ना तो एग्रीमेंट दिया गया है। ना ही मानदेय और नहीं पीएफ की राशि जमा कराई जा रही है।
इसे लेकर एक दिन पानी की सप्लाई बाधित की गई। वहीं 19 अक्टूबर से पूरे क्षेत्र में पानी की सप्लाई नहीं करने का एलान किया है और हड़ताल पर उतर जाएंगे। जिसे लेकर ज्ञापन सौंपकर उचित कार्रवाई की मांग की है।