IND vs AUS: पहले मुकाबले में भारत की शानदार जीत, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

IND vs AUS 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में पहला वनडे मुकाबला खेला गया. मुकाबला मोहाली के पीसीए स्टेडियम पर हो रहा था. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी समाप्त पर टीम ने 276 रन का टारगेट भारत के सामने खड़ी किया था. यानी टीम इंडिया को ये मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 277 रन बनाने थे. टीम इंडिया ने एशिया कप का कारनामा इस सीरीज में भी दोहरा दिया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से मात दे दी. इस मुकाबले में कप्तान केएल के साथ सलामी खिलाड़ियों ने कमाल की पारी खेली.

भारत की कमाल की बल्लेबाजी
टीम इंडिया ने कमाल की शुरुआत टीम को दिलाई. सलामी जोड़ी के रुप में टीम के लिए गिल और गायकवाड़ क्रीज पर आए. दोनों ने शतकीय साझेदारी टीम के लिए की. पहला विकेट भारत का 142 रन पर गिरा. हालांकि दोनों ही बल्लेबाज शतक बनाने से चूक गए. अय्यर और ईशान मिले मौके का फायदा नहीं उठा पाए. अय्यर ने 3 तो ईशान ने 18 रन की पारी खेली.

ऐसी रही है ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले वनडे की शुरूआत कुछ खास नहीं रही. पहला ही विकेट 4 रन के स्कोर पर गिर गया. मार्श सिर्फ 4 रन ही बना सके. हालांकि वॉर्नर ने अर्धशतकीय पारी अपने बल्ले से निकाली. 53 गेंदों में 52 रन वॉर्नर ने बनाए. स्मिथ की बात करें तो 41 रन की पारी इस बल्लेबाज ने खेली. लग रहा था कि आईपीएल का फायदा दोनो ही खिलाड़ियों को मिल रहा है. वहीं कैमरन ग्रीन 31 रन का योगदान टीम के लिए दे सके. शुरू में लग रहा था कि टीम 300 का स्कोर बना लेगी पर ऐसा नहीं हो सका.

टीम इंडिया के गेंदबाज दिखे थके-थके
टीम इंडिया के गेंदबाजों की बात करें तो गेंदबाज थके-थके नजर आए. एशिया कप 2023 अभी खत्म हुआ है और एक हफ्त में ही ये सीरीज शुरू हो गई. चलिए गेंदबाजों के आंकड़े आपके सामने रखते हैं. शमी से शुरूआत करते हैं. शमी ने 5 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा अश्विन के साथ जडेजा सिर्फ 1-1 विकेट हासिल करने में सफल रहे. बुमराह को इस मैच में 1 सफलता ही मिली.

ये वीडियो भी देखे

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!