डूंगरपुर/नाबालिग ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना के समय नाबालिग की भाभी और मां पीहर में थीं। जबकि पिता गुजरात में मजदूरी करते हैं। पुलिस ने सुसाइड का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। घटना चौरासी थाना क्षेत्र के वासुआ उपरगामियां गांव की है।
चौरासी थानाधिकारी अमृतलाल ने बताया की बाबूलाल डोडियार निवासी ऊपर गामिया वासुआ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया की उसकी पत्नी सविता डेढ़ महीने से पीहर गई है। जबकि वह गुजरात में मजदूरी करता है। बेटा राकेश भी बाहर रहता है। बेटे की पत्नी उर्मिला 2 दिन पहले ही पीहर गई थी। बेटी नैना (17) के साथ उसकी चचेरी बहन अंजली (6) और चचेरा भाई राहुल (10) घर पर थे। बुधवार देर शाम के समय नैना ने घर में पंखे से चुनरी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। अंजली और राहुल ने उसे फंदे पर लटका देखकर चिल्लाए। इस पर आसपास के लोग आ गए। घटना की सूचना पर वह भी अहमदाबाद से घर आ गया।
थानाधिकारी ने बताया कि हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को फंदे से नीचे उतारा और डूंगरपुर अस्पताल के मॉर्च्युरी में रखवाया। पिता की ओर से रिपोर्ट के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है।

